Published : Oct 15, 2022, 11:47 AM ISTUpdated : Oct 21, 2022, 02:19 PM IST
एंटरटेनमेंट डेस्क, Prabhas watched Kantara twice : कन्नड़ फिल्म कांतारा कर्नाटक बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। ऋषभ शेट्टी के डायरेक्शन में बनी फिल्म को हर तरफ से तारीफ मिल रही है। धनुष और राणा दग्गुबाती सहित कई दिग्गज एक्टर्स ने अपने-अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फिल्म और इसके मेकर की तारीफ की है। वहीं इस लिस्ट में नए नामों में सुपरस्टार प्रभास भी शामिल हो गए हैं। बाहुबली फेम स्टार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसके लिए स्पेशल कॉमेन्ट दिया है। देखें इस फिल्म कांतारा को लेकर आदिपुरुष के राम ने क्या रिएक्शन दिया है...
बाहुबली एक्टर ने शुक्रवार को खुलासा किया कि उन्होंने फिल्म को सिर्फ एक बार नहीं बल्कि दो बार देखा। 15 अक्टूबर को तेलुगु भाषा में रिलीज होने के लिए तैयार फिल्म का एक पोस्टर शेयर करते हुए उन्होंने ज़बरदस्त कॉमेन्ट किया है।
28
प्रभास ने लिखा, "कांतारा को दूसरी बार देखा और यह कितना एक्सट्रा ऑर्डनरी एक्सपीरिएंस रहा ! शानदार कॉन्सेप्ट और थ्रिलिंग क्लाइमेक्स, जरुर - सिनेमाघरों में फिल्म देखें!"
38
ऋषभ शेट्टी द्वारा निर्देशित कंटारा में उनके अलावा मुरली, अच्युत कुमार और संपति गौड़ा भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।
48
इससे पहले सुपरस्टार धनुष ने ट्विटर पर फिल्म की तारीफ करते हुए टीम को बधाई दी और इसे "mind-blowing." बताया है । बीती रात एक्टर राणा दग्गुबाती ने भी ट्विटर पर ऋषभ शेट्टी की फिल्म की तारीफ की है।
58
होम्बले प्रोडक्शंस के बेनर तले ऋषभ शेट्टी की कंटारा को फिल्म इंडस्ट्री का ज़बरदस्त सपोर्ट मिला है, वहीं ये प्रोडक्शन केजीएफ फेम प्रशांत नील द्वारा निर्देशित प्रभास की अपकमिंग फिल्म सालार को भी सपोर्ट करेगी।
68
होम्बले प्रोडक्शंस ने यश की KGF फ्रैंचाइज़ी के दोनों हिस्सों को भी सपोर्ट किया था। कांतारा, जो आईएमडीबी पर 10 में से 9.5 रेटिंग के साथ सबसे अधिक रेटिंग वाली भारतीय फिल्म बन गई है।
78
14 अक्टूबर को हिंदी में रिलीज हुई है, यह फिल्म मूल रूप से 30 सितंबर को कन्नड़ में रिलीज हुई थी। इसके बाद इसे ज़बरदस्त रिस्पांस मिला है।
88
वर्क फ्रंट की बात करें तो, सालार के अलावा, प्रभास ओम राउत की आदिपुरुष में भी दिखाई देंगे, जिसमें कृति सनोन, सैफ अली खान और सनी सिंह भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म अगले साल 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।