कोई 15 तो कोई 20 Cr में हुई तैयार, कम बजट वाली इन 8 साउथ फिल्मों से 2022 में हिला BOX OFFICE

एंटरटेनमेंट डेस्क. साल 2022 जहां बॉलीवुड के लिए खास नहीं रहा लेकिन साउथ फिल्म इंडस्ट्री के लिए साल काफी अच्छा साबित हुआ। इस साल साउथ की कम बजट वाली फिल्मों ने भी बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़कर कमाई की। इस साल साउथ की फिल्म कंतारा (Kantara) ने बॉक्स ऑफिस पर खूब हंगामा किया। 15 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 397 करोड़ का बिजनेस किया। इसी तरह 20 करोड़ के बजट वाली सरदार (Sadar) ने 104 करोड़ का कारोबार किया। आज आपको इस पैकेज में साउथ की उन कम बजट वाली फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने इस साल बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की, पढ़ें नीचे... 

Asianet News Hindi | Published : Dec 14, 2022 6:05 PM IST

18
कोई 15 तो कोई 20 Cr में हुई तैयार, कम बजट वाली इन 8 साउथ फिल्मों से 2022 में हिला BOX OFFICE

सबसे पहले बात करते हैं निखिल सिद्धार्थ और अनुपमा परमेश्वरन की फिल्म कार्तिकेय 2 की। इस फिल्म को 16 करोड़ के बजट में तैयार किया गया था और इसने बॉक्स ऑफिस पर 120 करोड़ का बिजेस किया। डायरेक्टर चंदू मोंदेती की इस फिल्म में अनुपम खेर भी लीड रोल में थे। 

28

ये तो सभी जानते है कि ऋषभ शेट्टी की फिल्म कंतारा ने इस साल बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा दिखाया। ऋषभ शेट्टी के लीड रोल वाली इस फिल्म किशोर, सप्तमी गौड़ा और प्रमोद शेट्टी भी थे। फिल्म को 15 करोड़ के बजट में तैयार किया गया था और इसने 397 करोड़ रुपए का कारोबार किया। 

38

20 करोड़ के बजट में बनी फिल्म 777 चार्ली ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार किया। किरनराज के ने इस फिल्म को 20 करोड़ में तैयार किया था और इसने 150 करोड़ रुपए कमाए। फिल्म में संगीता श्रृंगेरी, राज बी शेट्टी और रक्षित शेट्टी लीड रोल में थे। 

48

दुलकीर सलमान, मृणाल ठाकुर और रश्मिका मंदाना की फिल्म सीता रमण की परफॉर्मेंस बॉक्स ऑफिस पर अच्छी रही। 30 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 91.4 करोड़ रुपए का कारोबार किया। फिल्म को हनु राघवपुडी ने डायरेक्ट किया था।

58

डायरेक्टर शशि किरण टिका की फिल्म मेजर भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर पाई। अदिवी शेष, सई मांजरेकर, प्रकाश राज की फिल्म को 32 करोड़ में बनाया गया था और इसने करीब 66 करोड़ रुपए का बिजनेस किया। 

68

डायरेक्टर पीएस मिथ्रन की फिल्म सरदार ने भी बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा बिखेरा। राशि खन्ना और कार्थी की इस फिल्म को 20 करोड़ के बजट में तैयार किया गया था फिल्म इसने करीब 104 करोड़ रुपए का बिजनेस किया। 

78

नित्या मेनन, धनुष और प्रकाश राज की फिल्म थिरुचित्रम्बलम ने भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया। डायरेक्टर मिथरण जवाहर ने इस फिल्म को 30 करोड़ के बजट में बनाया था और फिल्म ने 110 करोड़ का बिजनेस किया।

88

प्रदीप रंगनाथन और इवाना की फिल्म लव टुडे को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला। 5 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने 70 करोड़ रुपए की कमाई। फिल्म को प्रदीप रंगनाथन ने ही निर्देशित किया था। 

 

ये भी पढ़ें
करीना कपूर-सैफ अली खान ने सरेआम किया एक-दूसरे को Kiss, तैमूर की हालत देख सकते में सभी, 6 PHOTOS

सलमान खान के भाई से इस विवादित सिंगर तक, 2022 में लाइफ पार्टनर से अलग हुए ये 8 Star Couple

Boycott की वजह से 2022 में अक्षय-आमिर सहित इन स्टार्स की 8 फिल्मों की BOX OFFICE पर हुई बुरी गत

250 Cr की पठान में काम करने शाहरुख खान ने वसूली इतनी FEES, जानें दीपिका-जॉन को मिली कितनी रकम

लो बजट की 10 फिल्मों ने 2022 में मचाया गदर, 15 Cr में बनी इस मूवी की कमाई ने हिलाया BOX OFFICE

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos