Kantara : 200 करोड़ कमाने वाली कांतारा पर लगा चोरी का आरोप, ऋषभ शेट्टी पर ताईकुड़म ब्रिज ने लगाए गंभीर आरोप

Published : Oct 25, 2022, 05:14 PM ISTUpdated : Oct 25, 2022, 07:14 PM IST

एंटरटेनमेंट  डेस्क, Kantara who earned 200 crores, was accused of theft :  ऋषभ शेट्टी द्वारा डायरेक्ट, शानदार रिव्यू और बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफलता हासिल  करने वाली कांतारा, हाल ही में एक विवाद के कारण मुश्किल में पड़ गई है। केरल के ताईकुड़म ब्रिजसंगीत बैंड ने आरोप लगाया है कि फिल्म में  सबसे चर्चित गीत वराह रूपम को उनके गीत नवरसम से कॉपी किया गया है। म्यूजिक ग्रुप ने दावा किया कि उनका गीत नवरसम फिल्म वराह रूपम में चोरी किया गया है। थिकुडम ब्रिज ने इंस्टाग्राम पेज पर सोमवार को कहा कि वे कांतारा के मेकर पर साहित्यिक चोरी का मुकदमा करेंगे। देखें क्या है मामला...  

PREV
17
Kantara  : 200 करोड़ कमाने वाली कांतारा पर लगा चोरी का आरोप, ऋषभ शेट्टी पर ताईकुड़म ब्रिज ने लगाए गंभीर आरोप

बैंड ने अपने पोस्ट में दावा किया कि मूवी के क्रू मेंबर ने नवरसम को बेस बनाकर वराह रूपम गीत को फिल्माकर कॉपीराइट नियमों का उल्लंघन किया था ।
 

27

ताईकुड़म ब्रिज ने इस नोट के साथ नवरसम और वराह रूपम गीतों का एक कोलाज शेयर किया है, उन्होंने कहा कि  "हम चाहते हैं कि हमारे श्रोताओं को पता चले कि" कांतारा "थायक्कुडम ब्रिज से किसी भी तरह से जुड़ा नहीं है।

37

वहीं आईपी "नवरसम" और वराह रूपम के बीच साफ तौर पर समानता देखी जा सकती है, ये "कॉपीराइट नियमों का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है।

47

हमारे विज़न से, "इंस्पायरड" और "साहित्यिक चोरी" के बीच का अंतर बहुत स्पष्ट  है, इसलिए हम इसके खिलाफ  कानूनी कार्रवाई करेंगे। फिल्म की क्रिएटिव टीम गीत को एक मूल रचना के रूप में बढ़ावा देती है। इस कंटेट में हमें कोई  क्रेडिट नहीं दिया गया है।"

57

 हालांकि, कांतारा टीम ने अभी तक साहित्यिक चोरी के आरोपों का जवाब नहीं दिया है। होम्बले फिल्म्स ( Hombale Films) और ऋषभ शेट्टी ( Rishab Shetty) ने अभी तक साहित्यिक चोरी के आरोप के खिलाफ कोई बयान नहीं आया है। 

देखें इस सांग पर चोरी का आरोप लगा है -

https://www.youtube.com/watch?v=gH_RYRwVrVM

67

कांतारा, जिसे ऋषभ शेट्टी ने लिखा और निर्देशित किया और जिसमें उन्होंने प्रमुख भूमिका भी निभाई, बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है और 200 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर चुकी है। 

"नवरसम" सांग जिसे ओरिजनल सांग बताया जा रहा है- 
https://www.youtube.com/watch?v=oYK6JU7Nx38
 

77

कांतारा, जिसे होम्बले फिल्म्स ने बहुत ही कम बजट में निर्मित किया था, अब कर्नाटक में उनकी सबसे पॉप्युलर फिल्म है। यह  यश के KGF: पार्ट 2 ( KGF: Chapter 2) के रिकॉर्ड को पीछे छोड़  चुका है।

 

ये भी पढ़ें- 

बनठन कर दिवाली पार्टी में पहुंची मलाइका अरोड़ा, भूमि पेडनेकर की बोल्डनेस देख सभी शॉक्ड, PHOTOS

जया बच्चन ने पैपराजी को घुसपैठिया कहकर खदेड़ा, VIRAL VIDEO देख लोग बोले- बुड्ढी सठिया गई

भूमि पेडनेकर ने पार की बोल्डनेस की हद, ड्रेस देख लोगों के उड़े होश, कर रहे भद्दे कमेंट्स, VIDEO

अमिताभ बच्चन की दिवाली पार्टी में बहू ऐश्वर्या राय ने लूटी महफिल, 10 PHOTOS में देखें सेलिब्रेशन

10 दिन में ही 100 Cr क्लब में शामिल हुई पाकिस्तानी फिल्म Maula Jatt, गदर मचा रही फवाद खान की मूवी

Recommended Stories