अनजाने में इस एक्टर ने भर दी थी करिश्मा कपूर की मांग, किया अनाड़ी का रोल पर हकीकत में हैं इतनी डिग्रियां

मुंबई। करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) और साउथ एक्टर वेंकटेश (Venkatesh) की फिल्म 'अनाड़ी' को रिलीज हुए 28 साल हो चुके हैं। यह फिल्म 1993 में आई थी और उस साल की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक थी। फिल्म में वेंकटेश ने सीधे-सादे या यूं कहे कि अनाड़ी का रोल प्ले किया था। यहां तक कि अनजाने में ही उन्होंने करिश्मा कपूर की मांग भी भर दी थी। फिल्म में भले ही एक्टर ने एक अनाड़ी का रोल निभाया लेकिन हकीकत में वो अमेरिका से एमबीए हैं। 

Asianet News Hindi | Updated : Jul 12 2021, 08:15 AM IST
18
अनजाने में इस एक्टर ने भर दी थी करिश्मा कपूर की मांग, किया अनाड़ी का रोल पर हकीकत में हैं इतनी डिग्रियां

13 दिसंबर, 1960 को चेन्नई में जन्मे वेंकटेश ने यहां के लोयोला कॉलेज से कॉमर्स में ग्रेजुएशन किया है। इसके बाद उन्होंने यूएस के मोनेटरी इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज से एमबीए किया है। यूएस से एमबीए करके लौटने के बाद वेंकटेश प्रोडक्शन में करियर बनाना चाहते थे, लेकिन बाद में एक्टर बन गए

28

वेंकटेश के करियर की बात करें तो उन्होंने 1986 में आई फिल्म 'कलियुगा पांडावुलु' से डेब्यू किया था। इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट मेल डेब्यू कैटेगरी में प्रतिष्ठित नंदी पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। इसके बाद 1988 में वो 'ब्रह्मा पुत्रडू' में नजर आए और इस मूवी के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड जीता। 

38

वेंकटेश ने हिंदी डेब्यू फिल्म 'अनाड़ी' से किया। इसमें उन्होंने नौकर रामा का रोल निभाया था। फिल्म में रामा की मासूमियत ने फैंस का दिल जीत लिया और यह मूवी सुपरहिट हुई। इसमें करिश्मा तीन भाइयों की लाडली बहन राज नंदिनी के किरदार में नजर आई थीं, जिनकी रामा ने अनजाने में मांग भर दी थी। 

Related Articles

48

अनाड़ी के बाद वेंकटेश ने 1995 में आई फिल्म 'तकदीरवाला' में काम किया। इस फिल्म में उनके अपोजिट रवीना टंडन ने काम किया था। फिल्मों में बेहतरीन एक्टिंग के चलते वेंकटेश को 5 बार फिल्म फेयर और 7 बार नंदी अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है।

58

पर्सनल लाइफ की बात करें तो वेंकटेश ने 1985 में नीरजा से शादी की। कपल की तीन बेटियां और एक बेटा है। बेटे का नाम अर्जुन रामनाथ दग्गुबती है। बेटियां आश्रिता, हयावाहिनी और भावना हैं, जो लाइमलाइट से दूर ही रहती हैं। 
 

68

वेंकटेश की बड़ी बेटी आश्रिता ने इसी साल अपने ब्वॉयफ्रेंड विनायक रेड्डी के साथ जयपुर में शादी की थी। इस शादी में सलमान खान भी पहुंचे थे। वेंकटेश और सलमान खान बहुत अच्छे दोस्त हैं।

78

वेंकटेश की बहन लक्ष्मी दग्गुबती की शादी साउथ एक्टर नागार्जुन से हुई थी। हालांकि बाद में नागार्जुन और लक्ष्मी का तलाक हो गया। इनके बेटे का नाम नागा चैतन्य है और वो भी एक्टर हैं। नागा चैतन्य ने साउथ एक्ट्रेस समांथा से शादी की है। 
 

88

वर्क फ्रंट की बात करें तो वेंकटेश आखिरी बार फिल्म 'दृश्यम 2' में नजर आए थे। उनकी दो फिल्में नारप्पा और F3 फिलहाल पोस्ट प्रोडक्शन फेज में है और उम्मीद है कि इस साल के अंत तक रिलीज होंगी। बता दें कि कई हिट फिल्में देने वाले वेंकटेश को साउथ में 'विक्ट्री वेंकटेश' के नाम से जाना जाता है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos