बता दें कि विजय ने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट 1984 में आई फिल्म 'वेत्री' से किया। बतौर एक्टर उनकी पहली फिल्म 1992 में आई 'नालय्या थीरपू' थी। इसके बाद विजय ने सेंधूरपंदी, रसिगन, देवा, चंद्रलेखा, सेल्वा, नेरुक्कू नेर, प्रियमुदन, फ्रेंड्स, थमिजन, थिरुपाची, पोक्किरी , विल्लू, कावलन, थुपक्की, मर्सेल जैसी कई फिल्मों में काम किया है।