कर्नाटक में जन्मे यश का असली नाम नवीन कुमार गौडा है। उन्होंने टीवी सीरियल नंदा गोकुल से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने 2007 में फिल्म 'Jambada Hudugi' से डेब्यू किया था। हालांकि, इस फिल्म में उनका सेकंड लीड रोल था। यश ने अपने 13 साल के फिल्मी करियर में 19 फिल्मों में काम किया है।