चिरंजीवी की प्रमुख फिल्मों में 'पसिवादी प्रणाम' (1987), 'यामूडीकी मोगुड़ू' (1988), 'मांची डोंगा' (1988), 'कोंडवेट्टी दोंगा' (1990) सहित कई नाम हैं। उन्होंने साउथ के साथ ही बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया। 'प्रतिबंध' (1990), 'आज का गुंडाराज' (1990) में चिरंजीवी नजर आ चुके हैं।