शादी में यूं सज-धजकर पहुंचीं नागार्जुन और चिरंजीवी की बहुएं, शादी के इनसाइड PHOTOS

Published : Aug 09, 2020, 03:29 PM ISTUpdated : Aug 10, 2020, 02:14 PM IST

मुंबई/हैदराबाद। 'बाहुबली' के भल्लालदेव यानी राणा दग्गुबाती शनिवार 8 अगस्त को मिहिका बजाज के साथ शादी के बंधन में बंध गए। शादी से पहले हल्दी और मेहंदी की रस्में हैदराबाद के रामानायडू स्टूडियो में हुईं। कोरोना वायरस के चलते इस शादी में कपल के फैमिली मेंबर्स के अलावा कुछ रिश्तेदार, खास दोस्त और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े तकरीबन 30 लोग ही शामिल हुए। शादी में नागार्जुन की बहू समांथा और बेटे नागा चैतन्य, चिरंजीवी की बहू उपासना और बेटे रामचरण तेजा भी पहुंचे।

PREV
17
शादी में यूं सज-धजकर पहुंचीं नागार्जुन और चिरंजीवी की बहुएं, शादी के इनसाइड PHOTOS

राणा दग्गुबती की शादी में नागार्जुन की बहू समांथा जहां ब्लू कलर की रॉ मैंगो साड़ी में नजर आईं वहीं उनके पति नागा चैतन्य सिंपल कुर्ते-पायजामे में दिखे। 

27

समांथा ने अपना लुक हैवी ईयररिंग और नेकलेस से कम्प्लीट किया। इस दौरान वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं। 

37

वहीं चिरंजीवी की बहू उपासना क्रीम और लाइट यलो कलर की साड़ी में पहुंचीं। उपासना ने अपने लुक को मैचिंग ब्रेसलेट और नेकलेस से कम्प्लीट किया। वहीं उनके पति रामचरण तेजा क्रीम कलर के कुर्ते-पायजामे में नजर आए। 

47

राणा और मिहिका की शादी में समांथा अक्किनेनी, नागा चैतन्य, राम चरण तेजा और अलु अर्जुन ने शादी में पहुंचकर दूल्हा-दुल्हन को बधाई दी। सात फेरे लेने से पहले राणा ने अपनी दुल्हनिया को सगाई की अंगूठी पहनाई। 

57

शादी में फोटो खिंचवाती नागार्जुन की बहू समांथा। दूसरी ओर मास्क पहने रामचरण तेजा और राणा दग्गुबती। 

67

शादी के दौरान फेरे लेते राणा दग्गुबती और उनकी दुल्हन मिहिका बजाज।

77

शादी के दौरान कुछ इस तरह सजीं राणा दग्गुबती की दुल्हन महिका बजाज।

Recommended Stories