राणा साउथ इंडस्ट्री के साथ ही बॉलीवुड में भी सक्रिय हैं। राणा 2011 में 'दम मारो दम' फिल्म में नजर आए थे। इसके अलावा उन्होंने 'हाउसफउल 4', 'द गाजी अटैक', 'बेबी' और 'ये जवानी है दीवानी' जैसी फिल्मों में भी काम किया है। फिल्म बाहुबली में उन्हें भल्लालदेव के रोल से काफी पहचान मिली।