KGF 2 Star यश ने टीवी सीरियल से की थी शुरुआत, ड्राइवर के बेटे की फिल्म ने कमाए थे 1200 करोड़ रुपए

एंटरटेनमेंट डेस्क, KGF 2 star Yash started with a TV serial  । साउथ इंडस्ट्री के सुपर स्टार आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। वे 37 साल के हो गए हैं । कन्नड़ फिल्मों के स्टार यश बहुत कम समय में फेमस पर्सनालिटी बन गए हैं। साउथ इंडस्ट्री में हिट फिल्में देने के बाद भारत में नहीं पूरी दुनिया में फैंस बना लिए हैं । वह कुछ सेल्फ मेड सुपरस्टार्स में से एक हैं। यश ने शाहरुख खान की ही तरह टेलीविजन सीरियल से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एंट्री की थी। देखें उनके बारे में अनसुनी बातें....

Rupesh Sahu | Published : Jan 8, 2023 6:16 AM IST / Updated: Jan 08 2023, 12:08 PM IST
111
KGF 2 Star यश ने टीवी सीरियल से की थी शुरुआत, ड्राइवर के बेटे की फिल्म ने कमाए थे 1200 करोड़ रुपए

टेलीविजन पर कुछ वर्षों के बाद, उन्हें 2008 में मोगिना मनासु में लीड रोल के लिए चुना गया था । उन्हें देखकर कोई नहीं कह सकता था कि यश इतने कम समय में इतना कुछ हासिल कर लेगें।
 

211

KGF : चैप्टर 2 के रिलीज़ होने से पहले ही इसे लेकर एक्टर यश ने अपनी उम्मीद जताई थी। उन्होंने अपने कर्नाटक फैंस से कहा था कि केजीएफ कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री को  यश और सम्मान दिलाएगी। 

311

यश के शानदार लुक्स और फिल्मी शख्सियत की वजह से कर्नाटक से बाहर के दर्शकों ने यश को आसानी से अपना लिया। वहीं KGF: चैप्टर 2 ने पूरी तरह से कन्नड़ इंडस्ट्री का चेहरा बदल दिया।

411

एक्टर आज अपना 37वां जन्मदिन सेलीब्रेट कर रहे हैं। यश ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत 2007 में फ़िल्म जंबाड़ा हुडुगी (Jambada Hudugi ) से की थी, इसमें उन्होंने  सपोर्टिंग किरदार  निभाया था।

511

यश का असली नाम नवीन कुमार गौड़ा है। उनके पिता अरुण कुमार KSRTC में ड्राइवर हुआ करते थे । उनका मां का नाम पुष्पा  है। 

611

यश ने कन्नड़ टीवी सीरियल से अपने  करियर की शुरुआत की थी । अशोक कश्यप द्वारा निर्देशित उनकी पहली मेगा सीरीज़ नंदा गोकुला थी। इसके  कुछ समय बाद यश को फिल्मों से ऑफर आने शुरू  हुए थे ।  
 

711

उन्होंने शशांक द्वारा निर्देशित फिल्म मोगिना मनसू के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक एक्टर का पुरस्कार जीता था । यश की पहली कॉर्मिशियल हिट मोदलासला थी, जिसका डायरेक्शन पुरुषोत्तम सी सोमनाथपुरा ने किया था, जो 2010 में रिलीज़ हुई थी । 

811

इसके बाद उन्होंने इंडस्ट्री को कई हिट फिल्में दीं और साल 2014 में सैंडलवुड में सबसे अधिक फीस वसूलने वाले एक्टर कन्नड़ एक्टर्स में शुमार हो गए । 

911

यश ने अपनी दो फिल्मों, मिस्टर एंड मिसेज रामचारी और मास्टरपीस के लिए सिंगिग भी की है।  उन्होंने  इन फिल्मों 'अन्नथम्मा' और 'अन्नंगे लव अगाइड' गाने गाए थे।

1011

यश अपनी एक्ट्रेस- वाइफ राधिका पंडित से टीवी सीरियल नंदा गोकुला के सेट पर मिले थे, जहां दोनों में प्यार हो गया। इस कपल ने 9 दिसंबर 2016 को शादी की थी।

1111
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos