PHOTOS: नॉटेड चोली में बेहद ग्लैमरस दिखी 'मास्टर' की एक्ट्रेस, शाहिद कपूर के भाई संग किया था डेब्यू

Published : Mar 28, 2021, 08:42 PM IST

मुंबई। साउथ फिल्मों की एक्ट्रेस मालविका मोहनन (Malavika Mohanan) अपनी हालिया सुपरहिट फिल्म मास्टर (Master) की रिलीज के बाद से ही सुर्खियों में हैं। मालविका ने हाल ही में एक ग्लैमरस फोटोशूट कराया है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन फोटोज में मालविका मोहनन बेहद बोल्ड नजर आ रही हैं। फोटोज में मालविका मोहनन ने हरे रंग के घाघरे के साथ नॉटेड चोली पहनी हुई है। इन तस्वीरों में मालविका अपने एब्स फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। 

PREV
19
PHOTOS: नॉटेड चोली में बेहद ग्लैमरस दिखी 'मास्टर' की एक्ट्रेस, शाहिद कपूर के भाई संग किया था डेब्यू

बता दें कि मालविका अकसर अपनी स्टाइलिश फोटो और वीडियो इंस्टाग्राम फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं। इसी साल मालविका की फिल्म 'मास्टर' जनवरी में रिलीज हुई है। इसमें उनके साथ जोसेफ विजय और विजय सेतुपति ने काम किया है। 
 

29

गौरतलब है कि मालविका ने ईशान खट्टर के साथ फिल्म ‘बियॉन्ड द क्लाउड्स' से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसके अलावा वो रजनीकांत की फिल्म ‘पेट्टा' से भी सुर्खियां बटोर चुकी हैं। 

39

कन्नूर, केरल में जन्मी, मगर मुंबई में पली बढ़ी मालविका मोहनन के लिए ‘बियॉन्ड द क्लाउड्स' में काम करना बहुत बड़ी उपलब्धि है। 

49

मालविका ने एक इंटरव्यू में कहा था- हकीकत में फिल्मों से जुड़ने या एक्टिंग को करियर बनाने का मेरा कोई ईरादा नहीं था। मैंने तो कभी स्कूल कौलेज में भी किसी नाटक में काम नहीं किया था। मैंने कभी कोई थिएटर नहीं किया। मेरा शौक तो एथलीट में था। 
 

59

मालविका के मुताबिक, मेरे पिता के संबंध बॉलीवुड के साथ-साथ साउथ के कई कलाकारों से हैं। मैं खुद ममूटी व मोहनलाल की फिल्में देखते हुए बड़ी हुई हूं। एक दिन जब हम लोग ममूटी जी के साथ बैठे हुए थे, तो चर्चा चली कि ममूटी जी अपने बेटे दुलकीर सलमान के साथ फिल्म में लांच करने के लिए एक नई एक्ट्रेस की तलाश कर रहे हैं।

69

इसके बाद अचानक उन्होंने मुझसे कहा कि तुम्हें एक्टिंग करना चाहिए। फिर उन्होंने मेरा फोन नंबर फिल्म के डायरेक्टर को दे दिया। डायरेक्टर ने मुझसे बात की। मेरे लिए यह बहुत बड़ा मौका था। 

79

मलयालम सिनेमा में ममूटी बहुत बड़े एक्टर हैं और उस वक्त तक उनके बेटे दुलकीर सलमान भी सुपरस्टार बन चुके थे। उनके साथ बड़े बजट की रोमांटिक फिल्म ‘पुलतम पोले’ करने का मौका मुझे मिला था तो मैं भी इंकार नहीं कर पाई। 

89

मालविका के मुताबिक, मेरी पहली फिल्म ‘पुलतम पोले’ की शूटिंग पूरी हुई, उस वक्त मेरी उम्र महज 20 साल की रही होगी। पर्सनल लाइफ की बात करें तो मालविका को ट्रैवलिंग बेहद पसंद है। वे अपनी हॉलीडे ट्रिप की तस्वीरें इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करती रहती हैं। 

99

मालविका मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में भी काम कर चुकी हैं। मालविका फिल्मी बैकग्राउंड से बिलांग करती हैं। उनके पिता केयू मोहनन सिनेमेटोग्राफर हैं। उन्होंने फुकरे, तलाश, रईस, हम दिल दे चुके सनम जैसी फिल्मों के लिए काम किया है। 

Recommended Stories