प्रकाश राज ने अपने करियर की शुरुआत साल 1988 में रिलीज हुई फिल्म Mithileya Seetheyaru से की थी। लंबे वक्त तक तमिल, तेलुगू और कन्नड़ फिल्मों में काम करने के बाद प्रकाश पहली बार साल 2002 में रिलीज हुई फिल्म 'शक्ति' में हिंदी सिनेमा में नजर आए थे। इसके बाद उन्होंने 'खाकी', 'वांटेड' और 'सिंघम' जैसी फिल्मों में काम किया। हालांकि, पहचान उन्हें वांटेड से ही मिली थी।