रकुल प्रीत सिंह की फीस 1.5- 3 करोड़ रुपए प्रति फिल्म होती है। उन्होंने साउथ इंडियन सिनेमा में 'गिल्ली', 'पुथागम' और 'स्पाइडर' जैसी फिल्मों में काम किया है। हिंदी में वे 'दे दे प्यार दे' और 'रनवे 34' जैसी फिल्मों में नज़र आ चुकी हैं। बॉलीवुड में आगे उन्हें 'डॉक्टर जी' और 'थैंक गॉड' जैसी फिल्मों में देखा जाएगा।