पवन कल्याण के पास कई लग्जरी कारें है। उनके पास वोल्वो XC90, मर्सिडीज बेंज जी55 एएमजी, मर्सिडीज बेंज R क्लास, ऑडी क्यू 7, टोयोटा फॉर्च्यूनर के साथ कुछ कारें भी है। इन सबकी कीमत करीब 4 करोड़ रुपए हैं। उनके पास हार्ले-डेविडसन हेरिटेज सॉफ्टेल क्लासिक भी है, जिसकी कीमत करीब 18 लाख रुपए है।