जिस जगह खोया था पिता और भाई को उसी जगह पर हुआ था जूनियर NTR के साथ खतरनाक हादसा, जानें पूरा वाकया

मुंबई. स्टूडेंट नंबर 1, सिम्हाद्री, बादशाह, टेम्पर जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर (नंदमूरी तारक रामा राव) 38 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 20 मई, 1983 को हैदराबाद में हुआ था। जूनियर एनटीआर (Junior NTR) अपने जमाने के पॉपुलर एक्टर और आंध्रप्रदेश के सीएम रहे एनटी रामाराव (NTR) के पोते और एक्टर नंदमूरी हरिकृष्णा के बेटे हैं। कम ही लोग जानते हैं कि जूनियर एनटीआर ने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी। आज की तारीख में वे टॉलीवुड के हाइएस्ट पेड एक्टर्स में से एक है। आपको जानकर हैरानी होगी कि जिस जगह उनके पिता और भाई की मौत हुई थी उसी जगह वे भी एक एक्सीडेंट में मरते-मरते बचे थे।

Asianet News Hindi | Published : May 20, 2021 11:21 AM IST
17
जिस जगह खोया था पिता और भाई को उसी जगह पर हुआ था जूनियर NTR के साथ खतरनाक हादसा, जानें पूरा वाकया

बात 2009 की है जूनियर एनटीआर टीडीपी के कैंपेन करने के बाद हैदराबाद वापस लौट रहे थे। इस दौरान उनका नलगोंडा के सूर्यापेट में एक्सीडेंट हो गया था। एक्सीडेंट इतना भयानक था कि एनटीआर और उनके साथी कार से बाहर जा गिरे थे। इसमें उन्हें काफी चोट आई थी। बाद में कृष्णा इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में लंबा इलाज चला और वो ठीक हो पाए।

27

एनटीआर जूनियर के पिता हरिकृष्णा की 2018 में कार एक्सीडेंट से मौत हो गई थी। ये एक्सीडेंट भी नालगोंडा जिले में ही हुआ था। इसके अलावा जूनियर एनटीआर के भाई जानकी राम का भी निधन इसी जिले में कार एक्सीडेंट में हुआ था। 

37

उन्होंने तेलुगु फिल्म से चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर एक्टिंग की शुरुआत की थी। यह फिल्म 1996 में बनी थी और इसके लिए उन्हें नेशनल अवार्ड मिला था। उनके दादा एनटी रामाराव आंध्र प्रदेश के सीएम रह चुके हैं। इस वजह से एक्टर का नाम जूनियर एनटीआर पड़ा।

47

जूनियर एनटीआर फिल्मों के साथ अफेयर के लिए चर्चा में रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो भूमिका चावला के साथ इनका अफेयर रहा था। वह एक फिल्म के लिए 18 से 20 करोड़ फीस लेते हैं। उनको टॉलीवुड का सलमान खान भी कहा जाता है।

57

बता दें कि जूनियर एनटीआर ने लक्ष्मी प्रणति से मार्च, 2011 में सगाई की थी। इसके बाद उन्होंने 5 मई, 2011 को शादी की थी। कपल के दो बेटे हैं, जिनके नाम अभय राम और भार्गव राम हैं।

67

9 नंबर जूनियर एनटीआर का पसंदीदा नंबर है। उनकी सभी कारों के नंबर 9999 है। यही नहीं, उन्होंने अपने बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज की कार का रजिस्ट्रेशन नंबर 9999 के लिए 10.5 लाख रुपए का भुगतान भी किया था।

77

बात वर्कफ्रंट की करें तो वे बाहुबली के डायरेक्टर एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ रामचरण तेजा, आलिया भट्ट, अजय देवगन भी नजर आएंगे। इस फिल्म में वे स्वतंत्रता सेनानी कोमारम भीम का रोल प्ले कर रहे हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos