Aishwarya Rai मणिरत्नम की फिल्म से बड़े पर्दे पर कर रही हैं वापसी, Ponniyin Selvan का फर्स्ट लुक आउट

Published : Mar 02, 2022, 09:05 PM IST

मुंबई. ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) के फैंस लंबे वक्त से उन्हें फिर से बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेताब थे। उनके लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। बुधवार को यानी 2 फरवरी को पोन्नियिन सेलवन -1 (Ponniyin Selvan- I)  का फर्स्ट लुक जारी किया गया। जिसमें ऐश्वर्या राय को देखकर फैंस के खुशी का ठिकाना नहीं रहा। पूर्व मिस वर्ल्ड को एक बार फिर से मणिरत्नम ने अपनी फिल्म के लिए साइन किया है। आइए देखते हैं इस मूवी का पोस्टर और कौन-कौन बड़े एक्टर इस मूवी में नजर आने वाले हैं...

PREV
17
Aishwarya Rai मणिरत्नम की फिल्म से बड़े पर्दे पर कर रही हैं वापसी, Ponniyin Selvan का फर्स्ट लुक आउट

मशहूर डायरेक्टर मणिरत्नम ( Mani Ratnam) और ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म 'पोन्नियन सेल्वन' ( Ponniyin Selvan ) के फर्स्ट लुक के साथ ही फिल्म की रिलीज़ डेट सामने आई है। पोस्टर में वो सभी बड़े किरदार नजर आ रहे हैं जो इस फिल्म में नजर आएंगे। ऐश्वर्या राय बच्चन का लुक बेहद शानदार है।

27

मणिरत्नम की मेगा बजट फिल्म 'पोन्नियन सेल्वन'(PS1) 30 सितंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज हो रही है। इस मूवी में ऐश्वर्या राय बच्चन मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।

37

इस मूवी में साउथ के कई बड़े स्टार दिखाई देने वाले हैं। पोस्टर में जिनका चेहरा नजर आ रहा है। ऐश्वर्या के साथ स्क्रीन साउथ की फेमस एक्ट्रेस तृषा कृष्णन( Trisha) और  ऐश्वर्या लक्ष्मी (aishwarya laxmi) शेयर करेंगी। पोस्टर में इनका भी दमदार लुक है।

47

साउथ के सुपरस्टार विक्रम (Vikram) भी इस मूवी में शानदार एक्टिंग का प्रदर्शन करते नजर आएंगे। पोस्टर को देखकर ही पता चलता है कि उनका किरदार कितना जबरदस्त होने वाला है।

57

साउथ एक्टर कार्थी (Karthi ) भी मणिरत्नम की फिल्म में नजर आएंगे। कार्थी जो डायरेक्टर बनने की ख्वाहिश रखते थे और बन गए एक्टर उनकी कई फिल्में साउथ के बॉक्स ऑफिस पर कोहराम मचा चुका हैं।

67

इसके अलावा इस मूवी में प्रकाश राज (Prakash Raj), जयराम, जयम रवि (jayam ravi) जैसे बड़े एक्टर दिखाई देंगे। यह मूवी  कल्कि कृष्णमूर्ति के क्लासिक तमिल उपन्यास "पोन्नियिन सेलवन" पर आधारित है। जो दो भागों में आएगी।

Recommended Stories