रिपोर्ट्स की मानें तो प्रभास को महेन्द्र बाहुबली और अमरेन्द्र बाहुबली के किरदार के लिए अपनी बॉडी पर बहुत काम करना पड़ा था। इसके लिए मेकर्स की ओर से उन्हें डेढ़ करोड़ रुपए के जिम इक्विपमेंट दिए थे, जिनसे प्रभास ने प्रोफेशनल बॉडी बिल्डर लक्ष्मण रेड्डी की निगरानी में वर्कआउट किया था। प्रभास की नॉर्मल डाइट में मछली, एग व्हाइट, सब्जियां और बादाम जैसे ड्राई फ्रूट्स होते थे।