फोटो अपलोड होते ही अल्लू के फैंस ने जमकर कॉमेंट किए हैं । एक फैन ने उन्हें लिखा, "हैप्पी न्यू ईयर पुष्पा सर।" वहीं दूसरे ने ढलते सूरज को हार्ट शेप का बताते हुए लिखा- ये सूरज कब से दिल के आकार का होने लगा है..ये फेक पिक्स है, आप हमारी तरह घर पर बैठकर न्यू ईय़र मना रहे हो, फोटो एडिटेड है ।