अल्लू अर्जुन ने स्नेहा रेड्डी के साथ मनाया न्यू ईयर, पिक देख फैंस ने कहा- दिल जैसा सूरज पहली बार देखा

Published : Jan 02, 2023, 12:11 PM ISTUpdated : Jan 02, 2023, 12:15 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क, Pushpa star Allu Arjun celebrated New Year with Sneha Reddy : अल्लू अर्जुन ( Allu Arjun ) ने गोवा में अपनी पत्नी स्नेहा रेड्डी ( Sneha Reddy) के साथ न्यू ईयर सेलीब्रेट किया  । इसके दूसरे दिन पुष्पा स्टार की पत्नी ने  2023 के वेलकम की पिक्स को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।  स्नेहा ने अपने पति अल्लू अर्जुन के साथ बेहद खूबसूरत लोकेशन की तस्वीरें अपने फैंस के साथ  शेयर की है। स्नेहा ने कैप्शन दिया हैप्पी न्यू ईयर 2023.. वहीं वायरल  इस तस्वीर में कपल मुस्कुराते हुए साथ होने की खुशी बयां कर रहा है।  देखें इंस्टा स्टोरी पर शेयर  पिक्स...

PREV
110
अल्लू अर्जुन ने स्नेहा रेड्डी के साथ मनाया न्यू ईयर, पिक देख फैंस ने कहा-  दिल जैसा सूरज पहली बार देखा

अल्लू अर्जुन दोस्तों के साथ छुट्टियां मनाने गोवा पहुंचे थे। इस दौरान  सभी ने नए साल के जश्न का जमकर लुत्फ उठाया। इस मौके पर स्नेहा अल्लू ने अपने वेकेशन की कुछ तस्वीरें पोस्ट कर नए साल 2023 का स्वागत किया जो अब वायरल हो रही हैं।

210

अल्लू स्नेहा अब फैशन आइकॉन भी बनती जा रही हैं। वे शानदार फोटोशूट भी कराती हैं। हाल ही में एक खूबसूरत तस्वीर पोस्ट की है। तस्वीर में अल्लू अर्जुन और स्नेहा रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं। समुद्र तट पर सूरज ढलने के साथ ही वे सुहावने मौसम का लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं। दोनों ने शानदार लुक से फैंस को मदहोश कर दिया है।
 

310

टॉलीवुड के स्टार हीरो अल्लू अर्जुन की वाइफ ने तस्वीर को शेयर करते हुए  लिखा, "#happynewyear #2023।" तस्वीर में, 'पुष्पा' एक्टर को व्हाइट कैजुअल ड्रेस में देखा  जा सकता है। वहीं अल्लू अर्जुन की पत्नी स्नेहा रेड्डी कलरफुल गाउन पहने दिख रही हैं, इसे उन्होंने गॉग्लस के साथ पेयर किया है।    

410

 वे दोस्तों के साथ न्यू ईयर पार्टी का लुत्फ उठाते भी दिख  रहे हैं । वहीं फनी मोमेंट्स वाला एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। दोस्तों के साथ उनकी पोज देती हुई तस्वीरें भी इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं।

510

फोटो अपलोड होते ही अल्लू के फैंस ने  जमकर कॉमेंट किए हैं । एक फैन ने उन्हें लिखा, "हैप्पी न्यू ईयर पुष्पा सर।"  वहीं दूसरे ने ढलते सूरज को हार्ट शेप का बताते हुए लिखा- ये सूरज कब से दिल के आकार का होने लगा है..ये फेक पिक्स है, आप हमारी तरह घर पर बैठकर न्यू ईय़र मना रहे हो, फोटो एडिटेड है । 

 

610

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की 'पुष्पा: द राइज' पूरे भारत में रिलीज़ हुई थी । इसे हर लैंग्वेज में पसंद किया गया है। वहीं दुनिया भर में अल्लू - अर्जुन का पॉप्युरैलिटी मिली है।

 

 

710

'पुष्पा: द राइज' भारत में रिलीज होने के लगभग एक साल बाद  रूस के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।  तेलुगु फिल्म `पुष्पा: द राइज`, जिसमें फहद फासिल भी हैं। इस मूवी को सुकुमार ने डायरेक्ट किया है। ये मूवी दिसंबर 2021 में रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म ने दुनिया भर में 300 करोड़ रुपये से अधिक का बिजनेस किया है। 

 

810

मूल रूप से तेलुगु में फिल्माई गई इस फिल्म को डब करके हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में पूरे भारत में रिलीज किया गया था। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई है। अल्लू के फैंस फिल्म के सीक्वल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
 

910

पुष्पा: द रूल' ( Pushpa: The Rule) की ऑफीशियल रिलीज की तारीख का ऐलान नहीं किया गया है। वहीं पुष्पा - द राइज़ फिल्म के हिंदी संस्करण को अमेज़ॅन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध कराया गया है।  'पुष्पा 2' ( Pushpa 2 ) की शूटिंग हाल ही में पिछले महीने मुहूर्त शॉट के साथ शुरू हुई है। अब तक कोई रिलीज़ डेट घोषित नहीं की गई है । 

Read more Photos on

Recommended Stories