10 साल में रजनीकांत ने की 8 फिल्में, इतनी रही HIT, 1 की कमाई में बन जाए KGF 2 जैसी 12 मूवी

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ और बॉलीवुड दोनों फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाले सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) आज यानी 12 दिसंबर को अपना 72वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनका जन्म 1950 को बेंगलुरु में हुआ था। रजनीकांत के लिए फैन्स इतने ज्यादा क्रेजी है कि हर साल उनका जन्मदिन एक त्यौहार के रूप में मनाते हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि रजनीकांत इस उम्र में भी फिल्मों में एक्टिव है। पिछले 10 साल का रिकॉर्ड उठाकर देखें तो उन्होंने करीब 8 फिल्मों में काम किया। इनमें से सिर्फ एक ही फ्लॉप रही बाकी सबने बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाया। उनकी एक फिल्म ने तो इतनी कमाई की कि उसके कलेक्शन में केजीएफ 2 जैसी 12 फिल्में बनाई जा सकती है। रजनीकांत के जन्मदिन के मौके पर आपको पिछले 10 सालों में रिलीज हुई उनकी फिल्मों का बॉक्स ऑफिल हाल बताने जा रहे हैं, पढ़ें नीचे...

Asianet News Hindi | / Updated: Dec 12 2022, 07:30 AM IST
19
10 साल में रजनीकांत ने की 8 फिल्में, इतनी रही HIT, 1 की कमाई में बन जाए KGF 2 जैसी 12 मूवी

आपको बता दें कि रजनीकांत का करियर साउथ के साथ बॉलीवुड में भी हिट रहा। हालांकि, उन्होंने साउथ की फिल्मों में ज्यादा काम किया, लेकिन जितनी भी बॉलीवुड फिल्मों में काम किया, उनमें से भी ज्यादातर हिट रही।

29

फिल्म- अन्नात्थे
साल - 2021
बजट- 150 करोड़
कमाई- 250 करोड़
स्टारकास्ट- रजनीकांत, नयनतारा और कीर्ति सुरेश
डायरेक्टर- शिवा

 

39

फिल्म- दरबार
साल - 2020
बजट- 190 करोड़
कमाई- 300 करोड़
स्टारकास्ट- नयनतारा और सुनील शेट्टी
डायरेक्टर- एआर मुर्गदास

49

फिल्म- पेट्टा
साल- 2019
बजट- 160 करोड़
कमाई- 250 करोड़
स्टारकास्ट- सिमरन, एम. शशिकुमार, त्रिशा, मालविका मोहनन
डायरेक्टर- कार्तिक सुब्बाराज

59

फिल्म- 2.0
साल - 2018
बजट- 549 करोड़
कमाई- 800 करोड़
स्टारकास्ट- रजनीकांत, अक्षय कुमार, एमी जैक्सन 
डायरेक्टर- एस शंकर

69

फिल्म- काला
साल - 2018
बजट- 140 करोड़
कमाई- 160 करोड़
स्टारकास्ट- नाना पाटेकर, समुथिरकानी, ईश्वरी राव, हुमा कुरैशी
डायरेक्टर- पा. रंजीत

79

फिल्म- कबाली
साल - 2016
बजट- 100 करोड़
कमाई- 600 करोड़
स्टारकास्ट- राधिका आप्टे, साई धनशिका, किशोर, दिनेश
डायरेक्टर- पा. रंजीत

89

फिल्म- लिंगा
साल - 2014
बजट- 100 करोड़
कमाई- 154 करोड़
स्टारकास्ट- अनुष्का शेट्टी, सोनाक्षी सिन्हा, जगपति बाबू
डायरेक्टर- केएस रविशंकर

99
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos