BOX OFFICE के किंग हैं राजामौली, बिना फ्लॉप का टैग लिए दी 12 ब्लॉकबस्टर फिल्में, कमाए 5000 Cr

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरहिट डायरेक्टर एसएस राजामौली (SS Rajamouli) ब्लॉकबस्टर फिल्म आरआरआर (RRR) देने के बाद एक बार बॉक्स ऑफिस पर धमाल करने की तैयारी कर रहे है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार वो पैन इंडिया नहीं बल्कि पैन वर्ल्ड फिल्म लाने की तैयारी में हैं। इस फिल्म को वह साउथ सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) को लीड रोल में लेंगे। हालांकि, अभी इस बात की घोषणा ऑफिशियली नहीं की गई है। वैसे, आपको बता दें कि राजामौली को इंडस्ट्री में करीब 21 साल हो गए हैं और इन सालों में उन्होंने करीब 12 फिल्मों को डायरेक्ट किया और इनमें से एक भी फ्लॉप नहीं हुई। आज आपको इस पैकेज में राजामौली के करियर और उनकी 12 ब्लॉकबस्टर फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, इनमें से एक फिल्म ने करीब 1800 करोड़ तक की कमाई की थी, पढ़ें, नीचे... 

Asianet News Hindi | / Updated: Dec 08 2022, 07:00 AM IST

110
BOX OFFICE के किंग हैं राजामौली, बिना फ्लॉप का टैग लिए दी 12 ब्लॉकबस्टर फिल्में, कमाए 5000 Cr

कम ही लोग जानते हैं एसएस राजामौली ने अपने फिल्मी करियर के शुरुआत दिनों में अलग-अलग फिल्ममेकर्स को असिस्ट किया और राइटर-डायरेक्टर अपने पिता विजयेंद्र प्रसाद की भी सहायता की। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि फिल्मों में एंट्री करने से पहले राजामौली ने टीवी सीरियल शांति निवासम का सह-निर्देशन किया था। उन्होंने कुछ राजनीतिक अभियानों का भी को-ऑडिनेशन किया।

210

कहा जाता है कि 2001 में राजामौली के गुरु राघवेंद्र राव ने उन्हें जूनियर एनटीआर की फिल्म स्टूडेंट नंबर 1 को डायरेक्ट करने का मौका दिया। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर हंगामा किया और 12 करोड़ रुपए का बिजनेस किया। इस फिल्म के बाद राजामौली का करियर ने भी गति पकड़ी।

310

राजामौली ने दूसरी फिल्म सिम्हाद्री 2003 में आई। इस मूवी भी उन्होंने जूनियर एनटीआर को ही मौका किया क्योंकि वह उन्हें लकी मानते थे। रिपोर्ट्स की मानें तो ये मूवी उस समय की सबसे ज्यादा बिजनेस करने वाली तेलुगु फिल्म बनी थी। 

410

2004 में राजामौली ने रग्बी गेम पर बेस्ड फिल्म सई का डायरेक्शन किया। इस फिल्म में लीड रोल में नितिन और जेनेलिया डिसूजा थे। फिल्म बॉक्स ऑफिस हिट साबित हुई और इसने 13 करोड़ की कमाई की जबकि फिल्म का बजट 8 करोड़ रुपए था।

510

राजामौली ने प्रभास और श्रिया सरन को लेकर 2005 में फिल्म छत्रपति बनाई। इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई की। 8 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 24 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था। 

610

2006 में रवि तेजा और अनुष्का शेट्टी को लेकर उन्होंने विक्रमरकुडू बनाई। ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर हिट रही। 11 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने 23 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था। 

710

2007 में उनकी फिल्म यमदोंगा आई, जिसने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई की। 18 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने 29 करोड़ की कमाई कीई। वहीं, 2009 में आई मगधीर को 44 करोड़ के बजट में बनाया था और फिल्म ने 150 करोड़ रुपए कमाई की थी। 

810

2010 में आई मर्यादा रामन्ना को 14 करोड़ के बजट में बनाया था और इसने 40 करोड़ रुपए कमाए थे। 2012 में आई ईगा का बजट 40 करोड़ था और इसने बॉक्स ऑफिस पर 130 करोड़ रुपए कमाए थे। 

910

बाहुबली, 2015 में आई इस फिल्म ने साउथ ही नहीं हिंदी बेल्ट में धमाका किया। 180 करोड़ के बजट में इस फिल्म ने 650 करोड़ रुपए की कमाई की। 2017 में इसका दूसरा पार्ट बाहुबली द कन्क्लूजन रिलीज हुआ। इस फिल्म ने पहले वाली फिल्म से भी ज्यादा तहलका मचाया। 250 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने 1800 करोड़ की कमाई की। 

1010
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos