Ponniyin Selvan के लिए ऐश्वर्या राय से पहले रेखा थी फर्स्ट च्वाइस, शाहरूख खान,रजनीकांत के लिए मणिरत्नम का जवाब

Published : Oct 03, 2022, 05:57 PM ISTUpdated : Oct 03, 2022, 06:21 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क, Rekha was the first choice for Ponniyin Selvan before Aishwarya Rai :  मणिरत्नम के निर्देशन में बनी पोन्नियिन सेलवन -1 में नंदिनी की भूमिका के लिए ऐश्वर्या राय बच्चन को फाइनल करने से  बहुत पहले, इस यूनिक फिल्म मेकर ने उसी कैरेक्टर को निभाने के लिए एक और आइकन के बारे में बहुत गंभीरता से सोचा था। हाल ही में एक इंटरव्यु में, मणिरत्नम ने कहा कि 70 और 80 के दशक में, जब वह पांच-भाग वाले उपन्यास (five-part novel ),पर फिल्म बनाने की सोच रहे थे, तो वह रेखा के साथ काम  करना चाहते थे।

PREV
16
Ponniyin Selvan के लिए ऐश्वर्या राय से पहले रेखा थी फर्स्ट च्वाइस, शाहरूख खान,रजनीकांत के लिए मणिरत्नम का जवाब

मणिरत्नम ने कहा कि  “उन दिनों, 80 के दशक में जब मैं इसे बनाने के बारे में सोच रहा था, तो मेरे दिमाग में रेखा का नाम आया।

26

उस समय मैं रेखा के बारे में ही सोच रहा था, लेकिन मैंने उससे कभी संपर्क नहीं किया। डायरेक्टर मणिरत्नम  ने पिंकविला से बात करते हुए इस बात का खुलासा किया है।

36

यह पूछे जाने पर कि ऐश्वर्या राय बच्चन जैसे सुपरस्टार के साथ एक बार फिर से काम करने के लिएवे  कितने उत्साहित हैं, इसपर फिल्म निर्माता ने कहा कि एक्ट्रेस फिल्म के लिए समय निकालते हैं, और वह चाहते हैं कि वे पहले उनके साथ काम करने के बजाय चुनिंदा प्रोजेक्ट  पर काम करने के लिए उत्साहित हों।  

46

"वे फिल्म के लिए तारीखें निकालते हैं, मेरे लिए नहीं, और अगर वे उपलब्ध हैं, तो वे आते हैं, और मुझे वास्तव में ऐसा ही पसंद है। मैं चाहता हूं कि वे पहले तो कहानी का हिस्सा हो, मेरे लिए नहीं है। 
 

56

वहीं जब मणिरत्नम से पूछा गया कि क्या सुपरस्टार रजनीकांत पोन्नियिन सेलवन -1 का हिस्सा बनना चाहते हैं,  इस पर निर्देशक ने कहा कि उन्होंने एक बार इस संबंध में कुछ इशारों में कहा था। हालांकि "मैं सिर्फ एक सुपरस्टार नहीं ला सकता, मुझे कहानी को लेकर ऑनस्ट रहना होगा । इसलिए मैंने उनसे यानि रजनीकांत  ( Rajinikanth) से कहा कि मैं इस बारे में चीजों को चैक करूंगा ।

66

वहीं उनके "दिल से" एक्टर और सुपरस्टार शाहरुख खान ( Shah Rukh Khan) के साथ अगले किसी प्रोजेक्ट के बारे में भी पूछा गया तो उन्होंने सरलता से जवाब दिया, "मेरे पास उनके लिए एक स्क्रिप्ट तैयार होनी चाहिए, तभी मैं उनके पास जा सकता हूं।"

ये भी पढ़ें-  
ऐसी है BAHUBALI के कट्टपा की फैमिली, खूबसूरती में हीरोइनों को मात देती है बेटी तो बेटा करता है ये काम
आदिपुरूष की भूमिका से खौफ में थे प्रभास, टीज़र रिलीज़ होते ही ट्रेंड हुआ ‘cartoon’, सोशल मीडिया पर हुई
सस्पेंस थ्रिलर 'पहेली' का एकदम नया लुक आया सामने, यश कुमार, शिविका दीवान, सोनालिका प्रसाद का दमदार
Bigg Boss 16 : सलमान खान ने इस कंटेस्टेंट को बता दिया बिग बॉस 16 का विनर, इस कॉन्फीडेंस की देखें 

Recommended Stories