कांतारा की अब इस उपलब्धि पर खुश हुए ऋषभ शेट्टी, देखिए वजह

Published : Dec 17, 2022, 06:48 PM ISTUpdated : Dec 17, 2022, 07:10 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क, Rishabh Shetty is now happy on this achievement of Kantara । ऋषभ शेट्टी के कांतारा को रिलीज़ के बाद ज़बरदस्त रिएक्शन मिला है। ये मूवी साउथ इंडिया के कल्चर को बड़ी ही ईमानदारी से दर्शकों के सामने पेश करती है। 16 करोड़ में बनी इस फिल्म ने बीते चार महीनों में कई उपलब्धियां हासिल की है। वहीं  Kantara को अब IMDb पर 'बेस्ट ऑफ़ 2022 : टॉप 10 मोस्ट पॉपुलर इंडियन मूवीज़' में शामिल किया गया है। इस लिस्ट में ऋषभ शेट्टी द्वारा निर्देशित यह फिल्म छठे स्थान पर है। देखें ट्वीट कर ऋषभ शेट्टी ने क्या कहा...

PREV
16
कांतारा की अब इस उपलब्धि पर खुश हुए ऋषभ शेट्टी, देखिए वजह

ऋषभ शेट्टी ने हाल ही में ट्विटर पर अपनी खुशी का इजहार किया है।  उन्होंने अपने अवार्ड के साथ तस्वीरें पोस्ट कीं हैं। उन्होंने रेड हार्ट वाले इमोजी को जोड़ते हुए कहा, "#कांतारा के लिए @IMDb से इसे प्राप्त करने की खुशी से अभिभूत हूं।" 

26

कई फैंस ने उनके ट्वीट के जवाब में  ऋषभ शेट्टी और उनके कांतारा मूवी की जमकर तारीफ की है। फैंस में से एक ने लिखा, "पहले इसने दर्शकों का दिल जीता और अब यह पुरस्कार, पुरस्कार और प्रशंसा जीतने का समय है।" इस दुनिया में लाया गया। आगे और भी अनूठी फिल्मों का इंतजार है।"

36

कांटारा को 30 सितंबर को कन्नड़ में और 14 अक्टूबर और हिंदी में रिलीज़ किया गया था। ऋषभ शेट्टी ने फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई, वहीं उन्होंने ही इसे लिखा और निर्देशित किया है ।

46

कंतारा को कथित तौर पर 16 करोड़ रुपये के बजट पर बनाया गया था, लेकिन सभी भाषाओं में बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है ।

56

फिल्म का प्रोडक्शन होम्बले फिल्म्स के के विजय किरागंदूर और चालुवे गौड़ा ने किया है। इसमें सप्तमी गौड़ा और किशोर कुमार जी ने प्रमुख भूमिकाएं निभाई हैं ।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories