लग्जरी लाइफ जीते हैं नागार्जुन के बेटे और बहू, क्या आपने देखा उनके घर के अंदर की ये फोटोज?

मुंबई. अक्किनेनी नागार्जुन के बेटे-बहू सामंथा और नागा चैतन्य साउथ फिल्मों की दुनिया के बड़े सितारे हैं। इन दोनों स्टार्स ने साल 2017 में ही शादी रचाई थी। साउथ फिल्मो में इस सबसे चर्चित कपल की निजी जिंदगी भी फैंस के बीच उत्सुकता का केंद्र बनी रहती है। सामंथा अक्किनेनी और नागा चैतन्य शादी के बाद हैदराबाद के एक आलीशान घर में रहते हैं। इस स्टार कपल के घर के अंदर की फोटोज देखने के बाद फैंस की आंखें खुली की खुली ही रह जाने वाली है। इस बड़े से घर में रहते हैं सामंथा-नागा...

Asianet News Hindi | Published : Nov 24, 2020 9:29 AM / Updated: Nov 26 2020, 09:06 AM IST
19
लग्जरी लाइफ जीते हैं नागार्जुन के बेटे और बहू, क्या आपने देखा उनके घर के अंदर की ये फोटोज?

सामंथा अक्किनेनी और नागा चैतन्य का हैदराबाद स्थित घर काफी बड़ा और आलीशान है। घर की कुछ फोटोज अक्सर ही एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। 

29

सामंथा अक्किनेनी और नागा चैतन्य के घर में एक बड़ा-सा थिएटर रूम भी है, जहां पूरा परिवार आराम से बैठकर फिल्में देख सकता है या लेटकर भी।

39

सामंथा अक्किनेनी और नागा चैतन्य अक्सर अपने वर्कआउट सेशन्स के वीडियो या फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं, जिससे पता लगता है कि घर में योग या वर्कआउट के लिए काफी स्पेस है। 

49

सामंथा अक्किनेनी और नागा चैतन्य के इस आलीशान घर में एक बड़ा-सा स्विमिंग पूल भी है। जहां से कपल अक्सर क्वालिटी टाइम बिताता है।
 

59

सामंथा अक्किनेनी और नागा चैतन्य का बेडरूम भी काफी स्पेशियस है। इस बेडरूम में सामंथा का बेड देखकर भी हर कोई शॉक्ड हो सकता है। 

69

एक्ट्रेस सामंथा को फार्मिंग का बड़ा शौक है। उन्होंने अपने घर में ही काफी बड़ा-सा फार्म बनाया हुआ है। जहां वो खुद ताजा सब्जियां भी उगाती हैं।

79

सामंथा ने दिवाली के मौके पर भी अपनी घर के अंदर से फोटोज शेयर की थी। एक्ट्रेस ने जो फोटो शेयर की थी उसमें उनके पीछे घर का लंबा कॉरीडोर दिखता है, जिसे देखकर फैंस आंहें भर सकते हैं। 

89

समांथा अक्किनेनी की फोटो से लगता है कि उनका कमरा घर के दूसरे कमरे से इंटरलिंक है।

99

समांथा अक्किनेनी और सामंथा अक्किनेनी के घर में करीब-करीब हर चीज में सफेद रंग खास दिखाई देता है। इससे लगता है कि उनके लिए सफेद रंग खास है। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos