Silk Smitha Birthday: पैसे और शोहरत की लालच में इस एक्ट्रेस ने बर्बाद कर लिया करियर, पंखे से झूलती मिली थी लाश

मुंबई/चेन्नई। साउथ फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस रहीं सिल्क स्मिता (Silk Smitha) अगर आज जिंदा होतीं तो 61 साल की हो जातीं। सिल्क की 1996 में महज 36 साल की उम्र में रहस्यमय हालातों में मौत हो गई थी। उनकी लाश घर में पंखे से झूलती मिली थी। सिल्क स्मिता (Silk Smitha) का जन्म 2 दिसंबर, 1960 को आंध्र प्रदेश के एल्लुरू में बेहद गरीब परिवार में हुआ था। बड़े होते ही सिल्क की जबरदस्ती शादी कर दी गई थी लेकिन वो इससे खुश नहीं थीं। दूसरी ओर, ससुरालवाले भी सिल्क के साथ आए दिन मारपीट करते थे। ससुरालवालों से तंग आकर सिल्क ने उठाया था ये कदम..

Asianet News Hindi | Published : Dec 1, 2021 1:48 PM IST
18
Silk Smitha Birthday: पैसे और शोहरत की लालच में इस एक्ट्रेस ने बर्बाद कर लिया करियर, पंखे से झूलती मिली थी लाश

सिल्क स्मिता (Silk Smitha) ने तंग आकर एक दिन सबकुछ छोड़ दिया और भागकर चेन्नई आ गईं। यहां वो अपनी एक आंटी के साथ रहने लगीं। सिल्क का परिवार इतना गरीब था कि घरवाले उन्हें पढ़ने के लिए सरकारी स्कूल का खर्च भी नहीं उठा सकते थे। ऐसे में चौथी क्लास में ही उनकी पढ़ाई छूट गई।

28

चेन्नई आने के बाद सिल्क (Silk Smitha) ने फिल्मों में मेकअप असिस्टेंट का काम शुरू कर दिया। स्मिता शूटिंग के दौरान हीरोइन के चेहरे पर टच अप का काम किया करती थीं। फिल्मी चकाचौंध को देखकर धीरे-धीरे उनके मन में भी हीरोइन बनने की इच्छा जागने लगी। बता दें कि सिल्क का असली नाम विजयलक्ष्मी था।

38

इसके बाद सिल्क (Silk Smitha) ने प्रोड्यूसर्स से दोस्ती करना शुरू कर दी। बाद में आखिरकार एक प्रोड्यूसर ने उन्हें मौका दिया और 1979 में मलयालम फिल्म 'इनाये थेडी' में पहली बार लोगों ने उन्हें परदे पर देखा। स्मिता ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री को अपने जादू से हिलाकर रख दिया था।

48

धीरे-धीरे हर फिल्ममेकर अपनी फिल्म में सिल्क (Silk Smitha) को मौका देने लगा और उनकी डिमांड बढ़ती गई। एक दौर ऐसा भी था, जब हर फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर की यह डिमांड थी कि फिल्म में अगर सिल्क का आइटम नंबर नहीं होगा तो वो फिल्म नहीं खरीदेंगे। ऐसे में हर निर्माता-निर्देशक सिल्क को कम से कम एक गाने में मजबूर हो गया। 

58

सिल्क (Silk Smitha) ने अपने 10 साल के फिल्मी करियर में करीब 500 फिल्मों में काम किया। हालांकि, सिल्क ज्यादातर फिल्मों में आइटम डांस ही करती थीं। लेकिन सिल्क की पॉपुलैरिटी काफी थी। कई हिट फिल्मों में काम करने वाली सिल्क की लाइफ में एक वक्त ऐसा भी आया जब उन्हें घाटा भी उठाना पड़ा।

68

दरअसल, सिल्क (Silk Smitha) ने जब खूब पैसा कमा लिया तो प्रोड्यूसर बनकर फिल्मों में पैसा लगाने लगीं। हालांकि, उन्हें इस फील्ड में कामयाबी नहीं मिली और फिल्मों में हुए घाटे का असर उनकी पर्सनल लाइफ पर भी हुआ। इसके बाद सिल्क न सिर्फ फाइनेंशियली बल्कि मेंटली भी कमजोर हो गईं। 

78

सिल्क स्मिता (Silk Smitha) एक दौर में साउथ की सबसे बोल्ड एक्ट्रेस मानी जाती थीं। 80 के दशक में साउथ फिल्मों में सिल्क स्मिता का जादू ऐसा चला, जिसे लोग आज भी भुला नहीं पाए हैं। बता दें, सिल्क स्मिता की कंट्रोवर्शियल लाइफ पर बॉलीवुड में 2011 में 'द डर्टी पिक्चर' फिल्म आई। इसमें विद्या बालन ने सिल्क स्मिता का रोल प्ले किया था। 

88

सिल्क स्मिता (Silk Smitha) के करियर में 'वांडीचक्रम' सबसे बड़ी और कामयाब फिल्म साबित हुई, जो 1980 में रिलीज हुई थी। इसी फिल्म में अपने किरदार सिल्क को मिली शोहरत को उन्होंने अपने साथ जोड़ते हुए अपना नाम हमेशा के लिए 'सिल्क स्मिता' कर लिया था। सिल्क ने कमल हासन, रजनीकांत और चिरंजीवी जैसे बड़े स्टार्स के साथ काम किया है। 

ये भी पढ़ें -
सरकती पैंट संभालती दिखी Urfi Javed, फोटो देख एक यूजर बोला- हर दिन कपड़े बढ़ते जा रहे इनके ये ठीक बात नहीं

83 Film: Kapil Dev से मैच जिताने की उम्मीद छोड़ चुकी थीं पत्नी, बीच में ही मैच छोड़कर होटल लौट गई थीं Romi Dev


तो क्या Katrina Kaif को बहू बनाने के फेवर में नहीं है Vicky Kaushal की फैमिली के कुछ लोग, उठाया ये कदम

Film 83: Kapil Dev के कैरेक्टर में घूसने Ranveer Singh इतने दिन रहे थे उनके घर, जानें फिल्म से जुड़ी बातें

बिना मेकअप और नाइट सूट में बेटे संग दिखी Kareena Kapoor तो अपनी दुल्हनिया को लेकर मुंबई पहुंचा ये हीरो

इस सवाल का गलत जवाब देने के बाद भी Priyanka Chopra बनी थी मिस वर्ल्ड, 1 डर के कारण थी खौफ में

जब Amitabh Bachchan के पैर पकड़ रोने लगी थी Kareena Kapoor, मांग रही थी इस बात को लेकर भीख

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos