कमल हासन (बेटियां : श्रुति और अक्षरा) :
सुपरस्टार कमल हासन को साउथ फिल्मों के अलावा बॉलीवुड की फिल्मों में बेहतरीन एक्टिंग के लिए भी जाना जाता है। उन्होंने 'सागर', 'गिरफ्तार', 'जरा सी जिंदगी', 'राज तिलक', 'एक नई पहेली', 'देखा प्यार तुम्हारा', 'चाची 420', 'हे राम', 'विश्वरूपम्' सहित कई फिल्मों में काम किया। कमल हासन ने एक्ट्रेस सारिका से शादी की, जिनसे उनकी दो बेटियां श्रुति और अक्षरा हैं। दोनों ही एक्ट्रेस हैं।