PHOTOS: रियल लाइफ में बेहद बोल्ड है साउथ एक्ट्रेस नमिता, कभी खुलेआम की थी एक शख्स से Kiss की डिमांड

मुंबई. साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अपनी बोल्ड और सेक्सी इमेज में लिए पहचानी जाने वाली नमिता वांकावाला (Namitha) 41 साल की हो गई हैं। 10 मई, 1981 को सूरत में जन्मीं नमिता ने मिस सूरत का खिताब अपने सिर सजाया था। यूं तो नमिता गुजरात की रहने वाली हैं लेकिन फिर वे कुछ सालों बाद तमिलनाडु आ गई और यहीं रहने लगी। 2002 में उन्होंने तेलुगु फिल्म सोन्थम से डेब्यू किया था। कहा जाता है कि नमिता अपने से तीगुनी उम्र के हीरोज के साथ पर्दे पर इशक लड़ा चुकी है। इतना ही उनको लेकर एक ये भी किस्सा मशहूर है कि उन्होंने सरेआम एक डायरेक्टर से किस तक की डिमांड कर दी थी। आपको बता दें कि उन्होंने 2019 में बीजेपी ज्वाइन की थी। नीचे देखें नमिता की कुछ बोल्ड फोटोज और पढ़ें उनकी जिंदगी से जुड़ी से कुछ अनसुनी बातें...

Asianet News Hindi | Published : May 10, 2022 8:24 AM
16
PHOTOS: रियल लाइफ में बेहद बोल्ड है साउथ एक्ट्रेस नमिता, कभी खुलेआम की थी एक शख्स से Kiss की डिमांड

आपको बता दें कि नमिता अभी भी फिल्मों में एक्टिव है। हालांकि, अब वे साल में 1-2 फिल्मों में ही नजर आती है। वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और अक्सर अपनी बोल्ड फोटोज शेयर करती रहती है।

26

आपको बता दें कि नमिता फैन्स के बीच अपनी बोल्ड अदाओं को लेकर काफी पॉपुलर है। इतना ही नहीं वे कई बार कुछ ऐसा कर जाती है, जिससे हर कोई दंग रह जाता है। 

36

कहा जाता है कि एक बार उन्होंने सरेआम एक डायरेक्टर से किस तक करने की डिमांड कर दी। इस दौरान वहां मौजूद लोग उनकी इस हरकत को देखकर हैरान रह गए थे। 

46

रिपोर्ट्स की मानें तो नमिता को लेकर फैन्स में दीवानगी देखने लायक है। इतना ही नहीं खबरों की मानें तो एक बार एक फैन ने उन्हें किडनेप तक करने की कोशिश की थी। हालांकि, उस फैन की कोशिश सफल नहीं रही थी।

56

बता दें कि नमिता ने 2017 में एक्टर वीरेंद्र चौधरी से शादी की थी। कपल की मुलाकात शादी से सालभर पहली ही हुई थी। दोनों ने कुछ वक्त एक-दूसरे को डेट किया और फिर शादी करने का फैसला कर लिया। 

66
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos