80 के दशक में साउथ फिल्मों में सिल्क स्मिता का जादू ऐसा चला जिसे लोग आज भी भूला नहीं सके हैं। उनके बचपन का नाम विजयालक्ष्मी था। सिल्क साउथ की सबसे बोल्ड एक्ट्रेस मानी जाती थीं। बता दें, सिल्क स्मिता की कंट्रोवर्शियल लाइफ पर 2011 में 'द डर्टी पिक्चर' बनाई गई, जिसमें विद्या बालन ने लीड रोल प्ले किया।