त्रिशा ने फिल्म 'गिल्ली', 'नुव्वोस्टनन्टे नेनोड्ड्न्टन', 'उनाक्कम इनाक्कम', 'सैनिकुडु', 'मौनम पेसीयाधे', 'स्टालिन' सहित कई फिल्मों में काम किया है। 2010 में उन्होंने प्रियदर्शन की फिल्म 'खट्टा-मीठा' से हिंदी फिल्मों में आगाज किया था। वे पशुओं के साथ नैतिक व्यवहार की पक्षधर संस्था 'पेटा' से जुड़ी है। वे इस संस्था की गुडविल एम्बेसडर हैं।