मुंबई/चेन्नई। साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक त्रिशा कृष्णन (Trisha Krishnan) 38 साल की हो गई हैं। 4 मई, 1983 को चेन्नई में पैदा हुईं त्रिशा ने अपनी प्रोफेशनल लाइफ से कहीं ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहीं। बता दें कि त्रिशा कृष्णन कभी बाहुबली के भल्लालदेव यानी राणा दग्गुबती के साथ रिलेशनशिप में थीं। हालांकि राणा दग्गुबती ने पिछले साल अगस्त में मिहिका बजाज से शादी कर ली। ऐसे में माना जा रहा है कि त्रिशा भी अब जल्द ब्वॉयफ्रेंड सिंबू को अपना हमसफर बना सकती हैं। त्रिशा और सिंबू की जोड़ी मशहूर डायरेक्टर गौतम मेनन की फिल्म 'विनीतांडी वरुवाया' में दर्शकों का दिल जीत चुकी है। बता दें कि त्रिशा फिल्म 'खट्टा-मीठा' में अक्षय कुमार के साथ भी नजर आ चुकी हैं।