अक्षय की एक्ट्रेस ने ब्रेकअप के बाद बिजनेसमैन से की थी सगाई, इस वजह से 4 महीने में ही टूट गया था रिश्ता

मुंबई/चेन्नई। साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक त्रिशा कृष्णन (Trisha Krishnan) 38 साल की हो गई हैं। 4 मई, 1983 को चेन्नई में पैदा हुईं त्रिशा ने अपनी प्रोफेशनल लाइफ से कहीं ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहीं। बता दें कि त्रिशा कृष्णन कभी बाहुबली के भल्लालदेव यानी राणा दग्गुबती के साथ रिलेशनशिप में थीं। हालांकि राणा दग्गुबती ने पिछले साल अगस्त में मिहिका बजाज से शादी कर ली। ऐसे में माना जा रहा है कि त्रिशा भी अब जल्द ब्वॉयफ्रेंड सिंबू को अपना हमसफर बना सकती हैं। त्रिशा और सिंबू की जोड़ी मशहूर डायरेक्टर गौतम मेनन की फिल्म 'विनीतांडी वरुवाया' में दर्शकों का दिल जीत चुकी है। बता दें कि त्रिशा फिल्म 'खट्टा-मीठा' में अक्षय कुमार के साथ भी नजर आ चुकी हैं। 

Asianet News Hindi | Published : May 3, 2021 1:02 PM IST
110
अक्षय की एक्ट्रेस ने ब्रेकअप के बाद बिजनेसमैन से की थी सगाई, इस वजह से 4 महीने में ही टूट गया था रिश्ता

त्रिशा और राणा दग्गुबती के अफेयर की चर्चा कई सालों तक रही। हालांकि, कई बार दोनों के ब्रेकअप और फिर दोबारा लिंकअप की खबरें भी आईं। एक बार तो त्रिशा ने यह भी कहा कि उनके और राणा के बीच लव जैसा कुछ भी नहीं है। वो अब भी सिंगल हैं। राणा उनके को-स्टार और अच्छे फ्रेंड हैं।

210

23 जनवरी 2015 को त्रिशा ने चेन्नई बेस्ड बिजनेसमैन वरुण मनियन के साथ इंगेजमेंट की, लेकिन बाद में इसी साल मई में इस कपल ने अपनी इंगेजमेंट तोड़ दी थी। बाद में त्रिशा ने फिल्म धर्म योगी की सक्सेस पार्टी के दौरान सगाई टूटने की वजह का खुलासा भी किया था।

310

त्रिशा ने कहा था कि उनके मंगेतर वरुण चाहते थे कि शादी के बाद वह एक्टिंग करना छोड़ दें। त्रिशा ने कहा था कि वह अपनी आखिरी सांस तक एक्टिंग करना नहीं छोड़ेंगी। हालांकि, वह अपनी उम्र के हिसाब से रोल सिलेक्ट करेंगी।

410

कॉफी विद करण के सीजन 6 में जब राणा दग्गुबाती से त्रिशा के बारे में सवाल पूछे गए थे तो राणा ने कहा था कि वह और त्रिशा अच्छे दोस्त थे। लेकिन, दोनों के बीच बात नहीं बन पा रही थी। हालांकि, इसी शो में प्रभास ने कहा था कि वह राणा दग्गुबाती को त्रिशा के साथ सेटल होते देखना चाहते थे।

510

वहीं, त्रिशा ने एक इंटरव्यू में कहा था-मैं और राणा काफी अच्छे दोस्त हैं। राणा दूसरे को-स्टार्स की तरह ही मेरे एक अच्छे दोत हैं। हम दोनों के बीच कुछ भी स्पेशल नहीं है। मुझे नहीं पता कि मेरी और राणा की सोशल मीडिया पर बातचीत क्यों सुर्खियां बन जाती हैं। मैं कई हीरो से बात करती हूं।

610

4 मई, 1983 को चेन्नई की तमिल ब्राह्मण फैमिली में जन्मी त्रिशा ने 1999 में फिल्म 'जोड़ी' से डेब्यू किया था। माता-पिता की इकलौती संतान त्रिशा ने कई ब्यूटी कॉन्टेस्ट जीते हैं। वे 'मिस सलेम' और 'मिस मद्रास' भी रह चुकीं हैं।

710

त्रिशा 1999 में 'मिस सलेम' बनी। इसी साल उनके सिर 'मिस मद्रास' का ताज भी सजा। 2001 में उन्होंने 'मिस इंडिया' कॉन्टेस्ट में 'ब्यूटीफुल स्माइल' अवॉर्ड जीता। वे क्रिमिनल साइकोलॉजिस्ट बनना चाहती थीं, इसलिए उन्होंने खुद को एक्टिंग की दुनिया से दूर रखा। वे पहले अपनी पढ़ाई पूरी करना चाहती थीं।

810

फाल्गुनी पाठक के म्यूजिक एल्बम 'मेरी चुनर उड़-उड़ जाए' में त्रिशा ने एक्ट्रेस आयशा टाकिया की फ्रेंड का रोल निभाया था। इस एल्बम को देखने के बाद जाने-माने डायरेक्टर प्रियदर्शन ने त्रिशा को अपनी फिल्म 'लेसा-लेसा' में एक्टिंग करने का ऑफर दिया। इस फिल्म में काम करने के बाद त्रिशा स्टार बन गईं।

910

हालांकि उन्हें असली पहचान 2002 में आई फिल्म 'मौनम पेसियाधे' से मिली। इसमें उनके अपोजिट एक्टर सूर्या ने काम किया है। वहीं, साल 2010 में उन्होंने खट्टा-मीठा से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसमें वो अक्षय कुमार के साथ नजर आई थीं।

1010

त्रिशा ने फिल्म 'गिल्ली', 'नुव्वोस्टनन्टे नेनोड्ड्न्टन', 'उनाक्कम इनाक्कम', 'सैनिकुडु', 'मौनम पेसीयाधे', 'स्टालिन' सहित कई फिल्मों में काम किया है। 2010 में उन्होंने प्रियदर्शन की फिल्म 'खट्टा-मीठा' से हिंदी फिल्मों में आगाज किया था। वे पशुओं के साथ नैतिक व्यवहार की पक्षधर संस्था 'पेटा' से जुड़ी है। वे इस संस्था की गुडविल एम्बेसडर हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos