साउथ के सबसे कमाऊ पूत निकले फिसड्डी, करोड़ों फीस लेने वाले 7 सुपरस्टार BOX OFFICE पर FLOP

एंटरटेनमेंट डेस्क. ये साल यानी 2022 खत्म होने में बस अब कुछ ही दिन बाकी है। इस साल कई बिग और लो बजट फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुईं। इनमें से कुछ बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल दिखा पाई तो कुछ सुपरफ्लॉप साबित हुई। ये साल बॉलीवुड के लिए अच्छा नहीं रहा, वो दिग्गज जिनके सिर्फ नाम से फिल्में हिट जाया करती थी, वे तक फ्लॉप साबित हुए। सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं साउथ फिल्म इंडस्ट्री के भी वो स्टार्स जो करोड़ों फीस लेकर फिल्मों में काम करते हैं और मेकर्स को इस बात की गारंटी होती है कि उनके नाम से फिल्में ब्लॉकबस्टर होगी, वो भी फिसड्डी साबित हुए। साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) से लेकर चिरंजीवी (Chiranjeevi), रवि तेजा (Ravi Teja) और विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) सहित अन्य इस साल फ्लॉप रहे। आज आपको इस पैकेज में ऐसे ही साउथ स्टार के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर फिसद्दी साबित हुए और इनकी वजह से मेकर्स को करोड़ों का घाटा उठाना पड़ा...

Asianet News Hindi | / Updated: Dec 24 2022, 07:00 AM IST

17
साउथ के सबसे कमाऊ पूत निकले फिसड्डी, करोड़ों फीस लेने वाले 7 सुपरस्टार BOX OFFICE पर FLOP

सबसे पहले बात करते हैं बाहुबली प्रभास की। एक फिल्म के लिए करीब 150 करोड़ रुपए फीस वसूलने वाले प्रभास इस साल सुपरफ्लॉप साबित हुए। इस साल उनकी फिल्म राधे श्याम बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। फिल्म को करीब 350 करोड़ के बजट में तैयार किया गया था और इनमें महज 150 करोड़ रुपए की कमाई की।

27

विजय देवरकोंडा भी इस साल बॉक्स ऑफिस फिसड्डी साबित हुए। 2022 में उन्होंने फिल्म लाइगर से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। लेकिन उनका डेब्यू फ्लॉप साबित हुआ। 125 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने 60.80 करोड़ की कमाई की थी। बता दें कि विजय एक फिल्म में करने करीब 35 करोड़ रुपए फीस लेते हैं। 

 

 

37

मेगा स्टार के नाम से चिरंजीवी भी इस साल कमाल नहीं दिखा पाए। इस साल उनकी दो फिल्में आचार्य औरल गॉडफादर रिलीज हुई। ये दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरफ्लॉप रही। आचार्य को 140 करोड़ के बजट में बनाया गया था ौर इसने 76 करोड़ रुपए की कमाई की। वहीं, गॉडफादर को 100 करोड़ में बनाया था और इसमें 108 करोड़ का कारोबार किया। बता दें कि चिरंजीवी एक फिल्म में काम करने का 25 से 35 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं। 

47

साउथ के सुपरस्टार रवि तेजा, जिनके नाम से फिल्में बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों कमा लेती हैं, इस साल फिसड्डी रहे। रवि तेजा की इस साल आई फिल्म खिलाड़ी को दर्शक तक नसीब नहीं हुए। फिल्म को 60 करोड़ के बजट में बनाया गया था और इसने सिर्फ 13 करोड़ का ही बिजनेस किया। बता दें कि रवि तेजा एक फिल्म करीब 15 करोड़ रुपए फीस लेते हैं। 

57

120 करोड़ रुपए फीस लेने वाले थलापति विजय की इस साल आई फिल्म बीस्ट खास कमाल नहीं दिखा पाई। फिल्म को दर्शकों का ज्यादा रिस्पॉन्स नहीं मिला। हालांकि, फिल्म ने अपने बजट से ज्यादा कमाई की थी। फिल्म को 150 करोड़ के बजट में बनाया गया था और फिल्म 236.90 करोड़ रुपए का कारोबार किया। 

67

तमिल सुपरस्टार चियान विक्रम की फिल्म कोबरा भी इस साल बुरी तरह से फ्लॉप हुई। फिल्म को 100 करोड़ के बजट में बनाया गया था और ये सिर्फ 40 करोड़ रुपए का बिजनेस ही कर पाई। बता दें कि विक्रम एक फिल्म में काम करने 25 करोड़ रुपए फीस लेते हैं। 

77

नागा चैतन्य की गिनती भी साउथ फिल्म इंडस्ट्री में सुपरस्टार्स में की जाती है। हालांकि, इस साल आई उनकी फिल्म थैंक यू फ्लॉप रही। फिल्म को 40 करोड़ के बजट में बनाया गया था और ये सिर्फ 8.9 करोड़ रुपए का कमा पाई। आपको बता दें कि नागा एक फिल्म में काम करने 12 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं। 

 

ये भी पढ़ें
'बेशर्म रंग' की ड्रेस डिजाइनर है बोल्ड और SEXY, हॉटनेस में देती है दीपिका पादुकोण का मात, 6 PHOTOS

आखिर सनी देओल के FLOP बेटे ने ऐसे क्या कर डाला इंटरनेट पर मच रहा बवाल, लोग कर रहे इनसे तुलना

'बेशरम रंग' पर भगवा बिकिनी में नम्रता मल्ला ने दिखाई SEXY अदाएं, देखते ही लोगों ने दी चेतावनी

मेरे दिमाग में कुछ तो दिक्कत है, हनी सिंह ने पहली बार की मेंटल हेल्थ पर बात, किए चौंकाने वाले खुलासे

DISASTER साबित हुआ साउथ की कमाऊ फिल्मों का रीमेक, अक्षय-शाहिद सहित ये सब बॉक्स ऑफिस पर ढेर

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos