साउथ के सुपरस्टार रवि तेजा, जिनके नाम से फिल्में बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों कमा लेती हैं, इस साल फिसड्डी रहे। रवि तेजा की इस साल आई फिल्म खिलाड़ी को दर्शक तक नसीब नहीं हुए। फिल्म को 60 करोड़ के बजट में बनाया गया था और इसने सिर्फ 13 करोड़ का ही बिजनेस किया। बता दें कि रवि तेजा एक फिल्म करीब 15 करोड़ रुपए फीस लेते हैं।