बंगला, लग्जरी गाड़ियां और करोड़ों की प्रॉपर्टी के मालिक हैं थलापति विजय, इस मामले में पछाड़ा रजनीकांत को

Published : Jun 22, 2021, 11:34 AM ISTUpdated : Jun 22, 2021, 11:42 AM IST

मुंबई. साउथ फिल्मों के सुपरस्टार थलापति विजय (Thalapathy Vijay) 47 साल के हो गए हैं। 22 जून, 1974 को चेन्नई में जन्मे विजय ने 1992 में आई फिल्म 'नालय्या थीरपू' से बतौर लीड एक्टर करियर की शुरुआत की थी। उनके बारे में यह बात शायद कम ही लोग जानते हैं कि वे एक बेहतरीन डांसर और सिंगर भी है। उन्होंने तमिल के अलावा कई भाषाओं की फिल्मों में काम किया है। अभी तक 64 फिल्मों में काम करने वाले विजय अपनी 65वीं फिल्म बीस्ट को लेकर सुर्खियों में बने हुए है। इस फिल्म का पोस्टर उनके जन्मदिन के एक दिन पहले यानी 21 जून को ही फैन्स के लिए शेयर किया गाय था। फिल्म में उनके साथ पूजा हेगड़े लीड रोल में है। फिलहाल फिल्म की शूटिंग चल रही है। नीचे पढ़े विजय की प्रॉपर्टी, फीस और लग्जरी लाइफ स्टाइल के बारे में...

PREV
17
बंगला, लग्जरी गाड़ियां और करोड़ों की प्रॉपर्टी के मालिक हैं थलापति विजय, इस मामले में पछाड़ा रजनीकांत को

विजय तमिल फिल्म इंडस्ट्री के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले स्टार्स में से एक हैं। फिल्म बीस्ट के लिए उन्हें 100 करोड़ में साइन किया गया। इस मामले में विजय ने सुपरस्टार रजनीकांत को पीछे छोड़ दिया।, जिन्होंने फिल्म दरबार के लिए लगभग 90 करोड़ रुपए चार्ज किए थे।

27

विजय कई बड़ी कंपनियों के लिए ऐड करते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो हर साल ऐड से वे 10 करोड़ रुपए कमाते हैं। विजय कोका कोला, इंडियन प्रीमियर लीग की टीम चेन्नई सुपर किंग्स सहित अन्य ब्रांड के लिए प्रचार करते हैं।

37

रिपोर्ट्स की मानें तो विजय की नेटवर्थ 410 करोड़ रुपए है।  सालाना वे 100 से 120 करोड़ की कमाई करते हैं। विजय चेन्नई में अपनी फैमिली के साथ आलीशान घर में रहते हैं। 

47

विजय लग्जरी गाड़ियों के शौकिन हैं। उनके कार कलेक्शन में 6 करोड़ की कीमत की रोल्स रॉयस घोस्ट है। इसके अलावा उनके पास ऑडी A8 है जिसकी कीमत 1.30 करोड़ रुपए है। उनके गैराज में BMW5 सीरिज, BMW X, मिनी कूपर सहित कारें खड़ी है।

57

बता दें कि विजय ने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट 1984 में आई फिल्म 'वेत्री' से किया। बतौर एक्टर उनकी पहली फिल्म 1992 में आई 'नालय्या थीरपू' थी। इसके बाद विजय ने सेंधूरपंदी, रसिगन, देवा, चंद्रलेखा, सेल्वा, नेरुक्कू नेर, प्रियमुदन, फ्रेंड्स, थमिजन, थिरुपाची, पोक्किरी , विल्लू, कावलन, थुपक्की, मर्सेल जैसी कई फिल्मों में काम किया है।

67

25 अगस्त, 1999 को विजय ने संगीता से शादी कर ली। विजय क्रिश्चियन धर्म को बिलॉन्ग करते हैं, जबकि संगीता हिंदू फैमिली से थीं। ऐसे में विजय संगीता की भावनाओं का ध्यान रखते हुए फैसला किया कि वो हिंदू रीति-रिवाज के मुताबिक ही शादी करेंगे। बाद में चेन्नई में शादी का ग्रैंड रिसेप्शन भी हुआ था।

77

2000 में विजय और संगीता पेरेंट्स बने। विजय के घर बेटे का जन्म हुआ, जिसका नाम उन्होंने जैसन संजय रखा। इसके बाद 2005 में विजय के घर बेटी हुई। उनकी बेटी का नाम दिव्या साशा है। साशा और जैसन ने विजय की कई फिल्मों में कैमियो (छोटे रोल) किए हैं। जैसन ने 2009 में आई फिल्म 'वेत्तइकारन' में कैमियो किया है, जबकि साशा ने भी कुछ फिल्मों में छोटा रोल किया है।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories