BOX OFFICE पर तहलका मचाने वाले राजामौली ने नहीं दी 1 भी फ्लॉप, इन 12 ब्लॉकबस्टर से कमाए करोड़ों

एंटरटेनमेंट डेस्क. ईगा, बाहुबली, मगधीरा, आरआरआर जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वाले एसएस राजामौली (SS Rajamouli) आज यानी 10 अक्टूबर को 49 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 1973 में कर्नाटक के रायचूर गांव में हुआ था। राजामौली के कहा जाता है कि उन्होंने अपने 21 साल के करियर में एक भी फ्लॉप नहीं दी। उन्होंने करीब 12 फिल्मों का डायरेक्शन किया और ये सभी ब्लॉकबस्टर रही। उनकी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर 12 से 2000 करोड़ तक की कमाई की और सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले। यहीं वजह है कि उन्हें बॉक्स ऑफिस का बाहुबली कहा जाता है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2001 में की थी। उनकी पहली फिल्म स्टूडेंट नबंर वन भी इसी साल आई थी, जो ब्लॉकबस्टर रही थी। आपको जानकर हैरानी होगी कि 1.80 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म 12 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था। नीचे पढ़ें एसएस राजामौली से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें और उनका फिल्मी करियर के बारे में...

Asianet News Hindi | Published : Oct 10, 2022 6:11 AM IST / Updated: Oct 10 2022, 11:42 AM IST

18
BOX OFFICE पर तहलका मचाने वाले राजामौली ने नहीं दी 1 भी फ्लॉप, इन 12 ब्लॉकबस्टर से कमाए करोड़ों

एसएस राजामौली ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत विभिन्न फिल्म मेकर्स और लेखक-निर्देशक पिता विजयेंद्र प्रसाद की सहायता से की। फिल्मों में एंट्री करने से पहले, राजामौली ने टीवी धारावाहिक शांति निवासम का सह-निर्देशन किया। उन्होंने कुछ राजनीतिक अभियानों का भी निर्देशन किया। 

28

2001 में राजामौली के गुरु राघवेंद्र राव ने उन्हें जूनियर एनटीआर अभिनीत फिल्म स्टूडेंट नंबर 1 को निर्देशित करने का मौका दिया। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 12 करोड़ रुपए की कमाई की और राजामौली का करियर चल पड़ा। 

38

2003 में राजामौली ने दूसरी फिल्म सिम्हाद्री बनाई और इसमें भी उन्होंने जूनियर एनटीआर को ही कास्ट किया। ये फिल्म उस समय की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तेलुगु फिल्म बनी थी। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान राजामौली ने मोहनलाल के साथ एक प्रोजेक्ट की प्लानिंग की थी लेकिन बजट की प्रॉब्लम की वजह से ये अधूरा ही रह गया।

48

2004 में राजामौली ने सई का निर्देशन किया, जो रग्बी गेम पर आधारित थी। नितिन और जेनेलिया डिसूजा की ये फिल्म भी हिट रही। 8 करोड़ के बजट की इस फिल्म ने 13 करोड़ की कमाई की थी। वहीं, उन्होंने प्रभास और श्रिया सरन को लेकर 2005 में फिल्म छत्रपति बनाई ये फिल्म भी हिट रही। 8 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 24 करोड़ कमाए थे। 

58

इसके बाद राजामौली ने विक्रमरकुडू, यमदोंगा, मगधीर, मर्यादा रामन्ना, ईगा जैसी फिल्मों का डायरेक्शन किया और ये सभी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई। फिर आई बाहुबली। 2015 में आई इस फिल्म ने साउथ ही नहीं हिंदी बेल्ट में धमाका किया। 180 करोड़ के बजट में इस फिल्म ने 650 करोड़ रुपए की कमाई की। 
 

68

2017 में राजामौली फिल्म बाहुबली द कन्क्लूजन लेकर आए। इस फिल्म ने पहले वाली फिल्म से भी ज्यादा तहलका मचाया। 250 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने 2000 करोड़ की कमाई की। 

78

इस साल आई फिल्म आरआरआर ने तो देश ही नहीं विदेशों में भी झंडे गाढ़े। राम चरण और जूनियर एनटीआर वाली इस फिल्म को 500 करोड़ के बजट में बनाया गया था और फिल्म ने 1200 करोड़ रुपए की कमाई की। 

88

बात राजामौली की पर्सनल लाइफ की करें तो उन्होंने 2001 में रमा से शादी की थी। बता दें कि रमा पहले से शादीशुदा और एक बेटे की मां थी। उनका 2000 में ही पति से तलाक हो गया था। वे उस दौरान काफी कठिन दौर से गुजर रही थी और राजामौली ने उनकी काफी मदद की थी। फिर दोनों धीरे-धीरे करीब आए और शादी का फैसला ले लिया। 

 

ये भी पढ़ें

कौन है साए की तरह रेखा संग रहने वाली ये औरत, इसका लुक मिलता है अमिताभ बच्चन से, लगे थे गंभीर आरोप

HIT मशीन अमिताभ बच्चन के 80 धांसू और जबरदस्त डायलॉग्स, जिसने उन्हें बनाया बॉलीवुड का शहंशाह

VIJAY.. आखिर क्यों रखा गया 22 फिल्मों में अमिताभ बच्चन का ये नाम, जानें क्या था हिट का फंडा

उस हादसे ने खत्म कर दिया था Aashiqui गर्ल का सबकुछ, जिंदा रहने करवाई सर्जरी, अब भी पहचानना मुश्किल

आमिर-अक्षय-रणबीर की वजह से हुआ 2000 करोड़ का घाटा, 273 दिन में  BOX OFFICE पर  ये 14 फिल्में ढेर

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos