इसके बाद राजामौली ने विक्रमरकुडू, यमदोंगा, मगधीर, मर्यादा रामन्ना, ईगा जैसी फिल्मों का डायरेक्शन किया और ये सभी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई। फिर आई बाहुबली। 2015 में आई इस फिल्म ने साउथ ही नहीं हिंदी बेल्ट में धमाका किया। 180 करोड़ के बजट में इस फिल्म ने 650 करोड़ रुपए की कमाई की।