साउथ इंडियन फिल्मों के ये 9 HOT सीन देख छूट जाएंगे पसीने, बॉलीवुड के INTIMATE SCENE भी इनके आगे कुछ नहीं

एंटरटेनमेंट डेस्क.  बोल्ड और स्टीमी सीन फिल्माने से भारत की किसी भी फिल्म इंडस्ट्री ने कभी परेहज नहीं किया। फिर चाहे बॉलीवुड हो, बंगाली सिनेमा हो, भोजपुरी हो या फिर साउथ इंडियन सिनेमा ही क्यों न हो। आज साउथ इंडियन सिनेमा कंटेंट और कमाई के मामले में बॉलीवुड पर भारी पड़ रहा है। लेकिन बोल्ड सीन्स के मामले में भी यह बॉलीवुड से बहुत आगे है। यहां ऐसी कई फ़िल्में आई हैं, जिनमें इतने गर्मागर्म सीन दिखाए गए कि लोग देखकर हैरान रह गए। हम आपको 9 ऐसी ही फिल्मों और उनके इंटिमेट सीन के बारे में बता रहे हैं...

Asianet News Hindi | Published : Jul 12, 2022 12:41 PM IST / Updated: Jul 13 2022, 10:32 AM IST

19
साउथ इंडियन फिल्मों के ये 9 HOT सीन देख छूट जाएंगे पसीने, बॉलीवुड के INTIMATE SCENE भी इनके आगे कुछ नहीं

'गुरुदु' तेलुगु भाषा की फिल्म है, जो 2013 में आई थी। फिल्म में ऋतु कौर और शिवाजी की महत्वपूर्ण भूमिका थी । फिल्म में ऋतु कौर और शिवाजी के बीच एक गाने में बेहद हॉट सीन फिल्माया गया था।

29

2013 में कन्नड़ और तमिल भाषा में रिलीज हुई फिल्म 'चंद्रा' में श्रिया सरन और प्रेम कुमार के बीच काफी स्टीमी सीन दिखाया गया था।

39

मादा मरुगम तेलुगु भाषा की फिल्म है, जो 2010 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में स्वाति वर्मा और सासो पर्दे पर सारी हदें पार करते दिखाई दिए थे। यह तमिल फिल्म 'Drogam Nadanthathu Enna' की तेलुगु रीमेक थी।

49

'थापू' तमिल सिनेमा की फिल्म है, जो 2011 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म में रानी चाधुर्वेती ने बहुत ही उत्तेजक सीन दिए थे। 

59

'A Aa E Ee' 2009 में आई तेलुगु भाषा की फिल्म है, जिसमें एक्ट्रेस अपूर्वा का इंटिमेट सीन देख दर्शक हैरान रह गए थे।

69

गंदा हेन्दथी (Ganda Hendathi) कन्नड़ भाषा की इरोटिक फिल्म है, जो 2006 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में विशाल हेगड़े और सर्जना के बीच काफी स्टीमी सीन दिखाए गए थे।

79

2011 में आई मलयालम फिल्म 'अनागरीगम' हॉट और स्टीमी सीन्स से भरी हुई थी। फिल्म में बाबोलिना, प्राज्वल, वेगिता और विभु की महत्वपूर्ण भूमिका थी। 

89

'जगन निर्दोषी' तेलुगु भाषा की फिल्म है, जो 2013 में रिलीज हुई थी। फिल्म में स्टीमी सीन्स का तड़का लगाया गया था। इस फिल्म में संजना गलरानी. ब्रह्माजी और ब्रह्मानंदम की महत्वपूर्ण भूमिका थी। 

99
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos