Robot 2.0 से लेकर साउथ इंडिया की इन मूवीज की शूटिंग यूक्रेन की खूबसूरत वादियों में हुई, अब मची है तबाही

मुंबई. यूक्रेन ( Ukraine) में इस वक्त हालात बेहद ही खराब है। रूस (Russian) और यूक्रेन के बीच जंग छिड़ गई है। दोनों देशों के बीच तनाव अपने चरम पर है। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के मिलिट्री ऑपरेशन के आदेश के बाद यूक्रेन में लगातार बमबारी की जा रही है। जिसकी वजह से वहां के लोग डरे हुए हैं। वो पलायन कर रहे हैं। यूक्रेन की खूबसूरत वादियां बमबारी से तबाह हो रही है। बता दें कि भारतीय सिनेमा का यूक्रेन से खास लगाव है। साउथ इंडिया से लेकर हिंदी सिनेमा का पसंदीदा लोकेशन युक्रेन रहा है। यहां पर कई फिल्मों की शूटिंग की गई है। साउथ इंडिया की कई बड़ी फिल्मों को यहां फिल्माया गया है। आइए देखते हैं कौन-कौन सी मूवी की शूटिंग यहां हुई है...

Asianet News Hindi | Published : Feb 24, 2022 3:20 PM IST / Updated: Feb 24 2022, 08:54 PM IST
16
Robot 2.0 से लेकर साउथ इंडिया की इन मूवीज की शूटिंग यूक्रेन की खूबसूरत वादियों में हुई, अब मची है तबाही

साउथ सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth), अक्षय कुमार (akshay kumar) की मूवी 'रोबॉट 2.0' के कुछ सीन यूक्रेन में शूट हुए थे। रजनीकांत और एमी जैक्सन के खास सीन यूक्रेन की 'टनल ऑफ लव' में शूट किये गये । इसके अलावा 'रोजा कढ़ल' गाने की शूटिंग भी यहां हुई थी।

26

हाल ही में यूक्रेन में एस राजामौली की फिल्म 'आरआरआर'(RRR) की शूटिंग यूक्रेन के खूबसूरत लोकेशन पर की गई थी। 'आरआरआर' का आखिरी शेड्यूल यूक्रेन में ही शूट किया था। अगस्त 2021 से फिल्म की पूरी टीम यहां थी। फिल्म के लीड एक्टर रामचरण और जूनियर एनटीआर को लेकर यहां स्पेशल सीन फिल्माए गए थे। यह मूवी 25 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस मूवी में आलिया भट्ट और अजय देवगन भी नजर आनेवाले हैं।

36

साउथ इंडिया की 'देव' मूवी की शूटिंग भी यहां हुई थी। यह फिल्म साल 2019 में रिलीज हुई  थी। फिल्म में कार्ती, रकुल प्रीत सिंह समेत कई बड़े स्टार थे। फिल्म की शूटिंग साल 2018 में यूक्रेन में खत्म हुई थी। यूक्रेन में खुला मैदान, बर्फीले पहाड़ , समुद्र का तट सब मिल जाता है। जिसकी वजह से यहां फिल्मों की शूटिंग करने लोग जाते हैं। बजट भी कम होता है।  

46

ऑस्कर विजेता संगीतकार एआर रहमान ने फिल्म '99 सॉन्ग'को लिखा था। इस फिल्म की शूटिंग भी यूक्रेन के हसीन वादियों में हुई। ए आर रहमान  इस फिल्म के सह-निर्माता भी थे। इस मूवी के ज्यादातर हिस्सों की शूटिंग यहीं की गई थी।

56

इसके अलावा 'विनर' की शूटिंग भी यूक्रेन में ही हुई है। इस मूवी में साईं धर्म तेज और रकुल प्रीत सिंह थे। इस फिल्म की शूटिंग कीव, लिव और इंस्तांबुल में हुई थी।

66
Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos