साउथ इंडिया की 'देव' मूवी की शूटिंग भी यहां हुई थी। यह फिल्म साल 2019 में रिलीज हुई थी। फिल्म में कार्ती, रकुल प्रीत सिंह समेत कई बड़े स्टार थे। फिल्म की शूटिंग साल 2018 में यूक्रेन में खत्म हुई थी। यूक्रेन में खुला मैदान, बर्फीले पहाड़ , समुद्र का तट सब मिल जाता है। जिसकी वजह से यहां फिल्मों की शूटिंग करने लोग जाते हैं। बजट भी कम होता है।