Ravi Teja Birthday: विवादों से है इस साउथ सुपरस्टार का पुराना नाता, एक फिल्म के चार्ज करता है इतना

मुंबई. साउथ फिल्मों के सुपरस्टार रवि तेजा (Ravi Teja) 54 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 26 जनवरी, 1968 को जग्गम्पेता में हुआ था। साउथ की कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम करने वाले रवि तेजा की लाइफ विवादों से भरी है। उनका पूरा नाम रविशंकर राजू भूपतिराजू है। रवि तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार हैं। उन्होंने 1990 में आई फिल्म कर्तव्यम से डेब्यू किया था। शुरुआती दौर में उन्होंने फिल्म में सपोर्टिंग आर्टिस्ट का रोल प्ले किया था। इसके बाद 1999 में आई फिल्म नी कोसम में उन्होंने बतौर लीड एक्टर शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने कभी मुड़कर नहीं देखा। आज साउथ फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें मास महाराजा के नाम से जाना जाता है। नीचे पढ़ें रवि तेजा की जिंदगी से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें...

Asianet News Hindi | Published : Jan 26, 2022 5:35 AM IST / Updated: Jan 26 2022, 11:06 AM IST

19
Ravi Teja Birthday: विवादों से है इस साउथ सुपरस्टार का पुराना नाता, एक फिल्म के चार्ज करता है इतना

1996 में रवि तेजा की मुलाकात कृष्ण वाम्सी से हुई थी। उन्होंने रवि को अपनी फिल्म नेने पल्लदुथा में असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम दिया और फिल्म में एक छोटा सा रोल भी दिया।  अलग- अलग फिल्मों में असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम के बाद उन्हें लीड रोल मिला था। 

29

रवि तेजा की फिल्मों को साउथ में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिलता है। उनकी फिल्में एक्शन और मारधाड़ से भरपूर होती हैं। यही नहीं नॉर्थ में उनके फैन्स की कमी नहीं है। बता दें कि वे एक फिल्म के लिए करीब 15 करोड़ रुपए चार्ज करतें हैं।

39

आपको बता दें कि 2012 में फोर्ब्स ने रवि तेजा को 100 ऐसे सेलेब्रिटीज की लिस्ट में शामिल किया था, इस लिस्ट में वे 50वें नंबर पर थे। उनकी नेटवर्थ 113 करोड़ रुपए हैं।

49

बता दें कि 2017 में हैदराबाद में एक महीने के अंदर मिले हार्ड ड्रग्स को लेकर एक्साइज एंड प्रोहिबिशन डिपार्टमेंट की एसआईटी ने तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े 12 लोगों को समन भेजा था। इनमें रवि तेजा का नाम भी शामिल था। 

59

रवि तेजा को तेलुगु फिल्मों का अक्षय कुमार कहा जाता है। इसकी वजह है उनका स्टाइल। दरअसल, रवि में अक्षय की एक्टिंग और स्टाइल की झलक साफ दिखाई देती है। रवि के फैन्स उनकी फिल्में देखने के लिए क्रेजी रहते हैं।

69

रवि तेजा ने 26 मई 2002 को कल्याणी से शादी की। उनके दो बच्चे बेटी मोक्षदा और बेटे महाधन भूपतिराज है। वहीं, 2017 में उनके बड़े भाई का निधन हो गया था। इस घटना के बाद रवि टूट गए थे। हालांकि, इस दौरान घरवालों ने उनको पूरा सपोर्ट दिया।

79

रवि तेजा सिंदूरम, वेंकी, डॉन सीनू, बंगाल टाइगर, राजा द ग्रेट, बालुपु, नीला टिकट, जीने नहीं दूंगा, क्रैक, डिस्को राजा, किक, अमर अकबर एंथोनी, किक 2, वीरा, राजा द ग्रेट जैसी कई फिल्मों में काम किया है।

89

आपको बता दें कि रवि तेजा की कई फिल्मों की हिंदी रीमेक बन चुकी है। अक्षय कुमार की राउडी राठौड़ रवि तेजा की फिल्म का हिंदी रीमेक है। वहीं, सलमान खान की किक भी उनकी ही फिल्म का रीमेक है। 

99

रवि तेजा ने अभी तक सिर्फ साउथ फिल्मों में ही काम किया है लेकिन अब उनकी अपकमिंग फिल्म खिलाड़ी अलग- अलग भाषाओं में रिलीज की जाएगी। इस फिल्म से रवि हिंदी में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं। ये एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जो 11 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

 

ये भी पढ़ें
Republic Day 2022 : इस एक्टर ने पाकिस्तान में घुसकर बताई थी उसकी औकात, सबके सामने भड़कते हुए कही थी ये बात

Republic Day 2022: Amitabh Bachchan से लेकर Ajay Devgn और Kangana Ranaut सहित अन्य सेलेब्स ने दी बधाई

Anushka Sharma की प्रोड्क्शन कंपनी ने इनके साथ की करोड़ों की लीड, बनाएंगी इतनी फिल्में और वेब सीरिज

चूल्हे पर खाना बनाती दिखी Ramayan की सीता Dipika Chikhlia, तो फैन्स ने पूछा- क्या फिर वनवास पर हैं माता?

एक फोन कॉल ने फेर दिया था Akshay Kumar सारी उम्मीदों पर पानी, झटका लगते ही चूर-चूर हो गए थे सारे सपने

Republic Day 2022: पिछले 10 सालों में गणतंत्र दिवस पर रिलीज हुईं ये 8 फिल्में, जानें क्या रहा इनका हाल

इस हालत में पहली बार होने वाली सास से मिले थे Kareena Kapoor के ननदोई, दामाद को देखते ही ऐसा था रिएक्शन

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos