बता दें कि गीता साल 2010 में कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल हासिल करने वाली पहली भारतीय पहलवान हैं। भारत में खेले गए इस खेल के बड़े मंच पर गीता ने गोल्ड मेडल हासिल कर भारत की झंडा लहराया था। कई सारे गोल्ड मेडल के साथ ही गीता ने 2012 वर्ल्ड चैंपियनशिप में कांस्य पदक, एशियन गेम्स 2012 और 2015 में भी कांस्य पदक अपने नाम किया।