जूड बेलिंघम, इंग्लैंड
इंग्लैंड के 19 वर्षीय जूड बेलिंघम मिडफील्ड में किसी भी स्थान पर खेले में सक्षम है। उन्होंने अब तक 15 मैचों में 3 गोल किए हैं। उनका टीम में होना इंग्लैंड की सफलता के लिए महत्वपूर्ण हो सकता है। बता दें कि वो क्लब के सबसे कम उम्र के पहले-टीम खिलाड़ी बन गए, जब उन्होंने अगस्त 2019 में 16 साल, 38 दिन की उम्र में सीनियर टीम में अपना डेब्यू किया था। उन्होंने अंडर-15, अंडर-16, अंडर-17 और अंडर-21 सभी लेवल पर इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व किया है।