एक महीना भी होने वाले पति के साथ नहीं रह पाई धनाश्री, चहल के दूर जाते ही कुछ घंटों में हुआ ऐसा हाल

स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल 2020 खत्म होने के बाद एक तरफ जहां फैंस के एंटरटेनमेंट में कमी आई, तो वहीं दूसरी तरफ कई क्रिकेटर्स जो आईपीएल के सीजन में अपने परिवार के पास थे, अब उन्हें भी उनसे दूर जाना पड़ा। ऐसे ही एक खिलाड़ी है युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal), जो सगाई के बाद दुबई आ गए थे। उनकी मंगेतर उनसे मिलने दुबई तो पहुंच गई थी, लेकिन अब सिडनी नहीं जा पाएंगी। जी हां, आईपीएल खत्म होने के बाद 11 नवंबर को ही टीम इंडिया के खिलाड़ी अपने नए मिशन पर निकल गए। 27 नवंबर से शुरू होने वाले 2 महीने के ऑस्ट्रेलिया दौरे (India tour of Australia) के लिए टीम के सभी खिलाड़ी सिडनी के लिए रवाना हुए। इन सभी के साथ टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल भी हैं। उनके जाने के बाद उनकी होने वाली बीवी का क्या हाल हो गया, आइए आपको बताते हैं।

Asianet News Hindi | Published : Nov 12, 2020 9:31 AM / Updated: Nov 12 2020, 09:36 AM IST
17
एक महीना भी होने वाले पति के साथ नहीं रह पाई धनाश्री, चहल के दूर जाते ही कुछ घंटों में हुआ ऐसा हाल

आईपीएल के लगभग आधे सीजन में अपनी मंगेतर के साथ रहने वाले युजवेंद्र चहल इंडियन प्लेयर्स के साथ ऑस्ट्रेलिया टूर के लिए रवाना हो गए। 2 महीने चलने वाली इस सीरीज में क्रिकेटर्स को फैमली को साथ ले जाने की अनुमति नहीं हैं।

27

ऐसे में धनाश्री वर्मा (Dhanashree Verma) को अपने होने वाले पति के जाने के बाद ही उनकी याद सताने लगी। सोशल मीडिया पर धनाश्री ने अपनी कुछ फोटोज शेयर की है, जिसमें वह चहल की याद में तड़प रही हैं।

37

सिडनी के लिए रवाना होने के बाद ही दोनों लव बर्ड्स ने वीडियो कॉल के जरिए एक-दूसरे से बात करना शुरू कर दिया। धनाश्री ने अपने इंस्टाग्राम पर इसकी स्टोरी भी शेयर की, जिसमें वह अपने होने वाले पति को कह रही हैं, कि 'जल्द ही आपसे मिलते है, गुड लक'।

47

चहल के बिना धनाश्री का खाने-पीने में भी मन नहीं लग रहा। डिनर टेबल पर बैठकर भी उन्हें अपने होने वाले पति की याद सता रही है। तभी तो वीडियो कॉल करके वह चहल को पेस्ट्री खाना का ऑफर कर रही हैं। इस स्टोरी को शेयर करते हुए धानश्री ने लिखा कि 'अभी से आपकी याद आने लगी है युजी चहल'।

57

बता दें कि 17 अक्टूबर से ही ये कपल दुबई में एक साथ था। कभी धनाश्री चहल को सपोर्ट करने स्टेडियम में जाती, तो कभी बीच पर दोनों की रोमांटिक तस्वीरें वायरल होती थी।

67

दोनों की सगाई को भी 3 महीने का समय हो चुका है। लॉकडाउन के दौरान ही दोनों ने 8 अगस्त को सगाई की थी। उसके बाद चहल दुबई के लिए रवाना हो गए थे। हालांकि यहां पीछे-पीछे उनकी मंगेतर पहुंच गई थी और दोनों ने काफी अच्छा टाइम एक-दूसरे के साथ बिताया था।

77

अब चहल 27 नवंबर से शुरू हो रही इंडिया-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए रवाना हो गए है। इस दौरे पर वनडे और टी-20 सीरीज 27 नवंबर से आठ दिसंबर के बीच सिडनी और कैनबरा में खेली जाएगी। इसके बाद टेस्ट सीरीज की शुरुआत एडिलेड में 17 दिसंबर से डे नाइट टेस्ट मैच से होगी। चहल तीनों ही टीमों का हिस्सा हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos