यूथ बॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारतीय महिलाओं का दबदबा, 7 गोल्ड मेडल जीतकर बनाया रिकॉर्ड

स्पोर्ट्स डेस्क : फेमस बॉलीवुड फिल्म दंगल का एक डायलॉग है कि 'म्हारी छोरियां छोरो से कम है के।' आज भारत की बेटियों ने इस लाइन को पूरा कर दिखाया है। हाल ही में पोलैंड के किलसे में भारतीय महिला मुक्केबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए  AIBA युवा पुरुष और महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2021  (aiba youth world boxing championships 2021) में इतिहास रचा दिया है। भारत की 7 महिला बॉक्सर ने देश के लिए 1-2 नहीं बल्कि 7 गोल्ड मेडेल जीतकर देश का नाम रोशन किया है। आइए आपको मिलवाते हैं, भारत की धाकड़ बेटियों से...

Asianet News Hindi | Published : Apr 23, 2021 3:26 AM IST / Updated: Apr 23 2021, 09:49 AM IST
19
यूथ बॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारतीय महिलाओं का दबदबा, 7 गोल्ड मेडल जीतकर बनाया रिकॉर्ड

भारत की बेटियां गीतिका (48 किग्रा), बेबीरोजिसाना चानू (51 किग्रा), पूनम (57 किग्रा), विन्का (60 किग्रा), अरूंधति चौधरी (69 किग्रा), थोकचोम सानामाचू चानू (75 किग्रा) और अलफिया पठान (81 किग्रा से अधिक) ने अपने देश के लिए 7 गोल्ड मेडल जीते हैं।

29

गीतिका ने पोलैंड की नटालिया कुस्जेवस्का पर और बेबीरोजिसाना ने रूस की वालेरिया लिंकोवा पर 5-0 करारी शिकस्त दी। वहीं, पूनम ने भी 57 किलोग्राम कैटेगिरी में फ्रांस की स्थेलिन ग्रोसी को 5-0 से हराया।

39

कजाखस्तान की खुलदिज शायाखमेतोवा के खिलाफ अंतिम दौर में भारत की विन्का ने जीत दर्ज की। वहीं, अरूधंति चौधरी ने बड़ी आसानी से मार्सिंकोवस्का को फाइनल में 5-0 से हरा दिया।

49

इसके साथ ही इंफाल में महान बॉक्सर एमसी मैरी कॉम अकादमी में मुक्केबाजी की ट्रेनिंग लेने वाली एशियाई युवा चैंपियन सनमाचा ने भारत के लिए ऐतिहासिक छठा गोल्ड मेडल जीता और उन्होंने कजाखस्तान के दाना डीडी को 75 किग्रा के फाइनल में 5-0 से मात दी। 

59

इसके बाद, महाराष्ट्र की अलफिया पठान ने 81 किग्रा से अधिक के फाइनल में एक मजबूत दावेदार यूरोपीय युवा चैंपियन मोल्दोवा के डारिया कोजोरेज को 5-0 से हराया और भारत के लिए सातवां स्वर्ण पदक जीता।

69

बता दें कि, AIBA युवा पुरुष और महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप  में भारत के आठ मुक्केबाजों ने फाइनल में जगह बनाई, जिसमें सात महिला मुक्केबाज शामिल हैं। फाइनल में जगह बनाने वाले एकमात्र पुरुष मुक्केबाज सचिन (56 किग्रा) शुक्रवार को रिंग में उतरने वाले हैं।

79

एक ऐसे समय जब पूरी दुनिया घरों में कैद है, इन पहलवानों को पिछले एक साल से सही तरीके से ट्रेनिंग भी नहीं मिल पाई थी। इसके बावजूद इन महिला बॉक्सर्स ने जीत का डंका बजाया।

89

उनकी जीत पर भारतीय मुक्केबाजी महासंघ के अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा कि, 'यह हमारे युवा मुक्केबाजों का शानदार प्रयास है, खासकर तब जब हमारे खिलाड़ियों ने पिछले एक साल में ज्यादातर समय अपने घरों में बिताया और  सिर्फ ऑनलाइन ट्रेनिंग में हिस्सा लिया। अड़चनों और चुनौतियों के बावजूद हमारे कोचों और सहयोगी स्टाफ ने शानदार काम किया।'

99

बता दें कि, इससे पहले भारतीय महिलाओं ने गुवाहाटी में आयोजित युवा विश्व चैंपियनशिप के 2017 सीजन के दौरान पांच गोल्ड मेडल जीते थे। अब भारतीय महिला टीम सात स्वर्ण पदक के साथ रूस से आगे चैम्पियनशिप में नंबर एक आ गई है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos