XXX स्टार को डेट कर बर्बाद हुई इस स्टार खिलाड़ी की जिंदगी, ड्रग्स ने डूबा दिया टेनिस जगत का उभरता सितारा

स्पोर्ट्स डेस्क: इंसान की जिंदगी की एक गलती उसके पूरे लाइफ को बर्बाद कर सकती है। ऐसे कई सेलिब्रिटी हैं, जिन्होंने अपनी अच्छी-खासी जिंदगी गलत फैसले से बर्बाद कर ली। आज हम जिस स्टार खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो कभी टेनिस का उभरता सितारा रह चुकी हैं। अमेरिका की जेनिफर कैप्रियाती एक ऐसी शख्स हैं जो आज गुमनामी भरी जिंदगी जी रही है। जेनिफर अमेरिका की पूर्व टेनिस खिलाड़ी रह चुकी हैं। लेकिन एक गलत डिसीजन के कारण उनकी लाइफ बर्बाद हो गई। जेनिफर ने अपने करियर की ऊंचाइयों पर पहुंचकर एक ऐसा फैसला लिया, जिसने उनका करियर और उनकी पर्सनल लाइफ खराब कर दी। 

Asianet News Hindi | Published : Aug 3, 2020 10:51 AM IST
18
XXX स्टार को डेट कर बर्बाद हुई इस स्टार खिलाड़ी की जिंदगी, ड्रग्स ने डूबा दिया टेनिस जगत का उभरता सितारा

जेनिफर कैप्रियाती अमेरिकी टेनिस वर्ल्ड का सितारा रह चुकी है। उन्होंने तीन बार ग्रैंड स्लैम जीता है साथ ही वो ओलम्पिक की गोल्ड मेडलिस्ट रह चुकी हैं। इस स्टार खिलाड़ी के नाम पर दो बार ऑट्रेलियन ओपन और एक फ्रेंच ओपन भी शामिल है। 

28

2001 अक्टूबर में जेनिफर ने दुनिया की नंबर वन टेनिस खिलाड़ी बनने का खिताब भी  अपने नाम पर कर चुकी है। साथ ही अपने पूरे करियर में उन्होंने 14 डब्ल्यूटीए टाइटल जीते।  
 

38

जेनिफर अपने करियर के चरम पर थी जब अचानक उन्होंने एक गलत डिसीजन लेकर सबकुछ खराब कर दिया। इस दौरान जेनिफर पोर्न स्टार डेल डाबोन के साथ रिलेशन में आई।  
 

48

यहीं से उनका बुरा वक्त शुरू हो गया। उनका पूरा ध्यान खेल से हटने लगा। धीरे-धीरे वो स्पोर्ट्स रिहर्सल कम करने लगी। इस दौरान उन्होंने कई मैच हारे। 

58

तभी अचानक उनका ब्रेकअप हो गया। जेनिफर इसे बर्दाश्त नहीं कर पाई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्रेकअप के बाद जेनिफर ड्रग्स लेने लगी थी। इसके बाद कुछ भी नॉर्मल नहीं हो पाया। 

68

ड्रग्स के कारण उनका करियर पूरी तरह तबाह हो गया। साथ ही उनकी पर्सनल लाइफ भी खराब हो गई। इस दौरान उनके पिता ने उनका काफी साथ दिया लेकिन 2015 में उनकी मौत के बाद जेनिफर बिलकुल अकेली हो गई। 

78

बाद में जेनिफर ने कई बार कमबैक करने की कोशिश की  ऐसा हो नहीं सका। आज जेनिफर सिंगर आइलैंड में अकेली रहती हैं। उनके घर के आसपास कई नामचीम हस्तियों का घर है लेकिन वो किसी से बातचीत नहीं करती। 

88

जेनिफर गलत फैसलों के कारण बर्बाद हुए करियर का उदाहरण बनी एक ऐसी खिलाड़ी हैं जिसे देख हर कोई अफ़सोस करता है। एक उभरता सितारा गलत फैसले के कारण डूब गया।  
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos