21 साल की बेटी के पिता हैं सौरव गांगुली, मिलिए दादा के भैया-भाभी और पूरे परिवार से

Published : Jul 08, 2022, 12:22 PM ISTUpdated : Jul 10, 2022, 10:31 AM IST

Sourav Ganguly Birthday: टीम इंडिया के एक्स कैप्टन और दादा के नाम से मशहूर सौरव गांगुली 50 साल के हो गए हैं। 8 जुलाई, 1972 को कोलकाता में पैदा हुए गांगुली फिलहाल बीसीसीआई के प्रेसिडेंट हैं। सौरव के बारे में तो लोग काफी कुछ जानते हैं, लेकिन उनकी फैमिली के बारे में लोगों को काम ही पता है। बता दें कि सौरव गांगुली के पिता का नाम चंडीदास और मां का निरूपा गांगुली है। चंडीदास गांगुली कोलकाता के बड़े प्रिंट व्यापारी होने के साथ ही शहर के सबसे अमीर लोगों में शामिल थे। गांगुली को लोग बचपन में महाराजा कहकर बुलाते थे। 50वें जन्मदिन पर जानते हैं, सौरव गांगुली की फैमिली के बारे में।  

PREV
110
21 साल की बेटी के पिता हैं सौरव गांगुली, मिलिए दादा के भैया-भाभी और पूरे परिवार से

सौरव गांगुली की शादी भारत की मशहूर क्लासिकल डांसर डोना रॉय से हुई है। सौरव और डोना ने 21 फरवरी, 1997 को बंगाली रीति-रिवाज से शादी की थी। डोना सौरव के पड़ोस में ही रहती थीं। दोनों की लव मैरिज है। 
 

210

कुछ साल पहले एक इंटरव्यू के दौरान गांगुली ने अपनी शादी के बारे में बात करते हुए इसे सबसे अच्छी गलती बताया था। दादा से जब सवाल पूछा गया कि उनकी जिंदगी की सबसे अच्छी गलती कौन-सी रही, तो उन्होंने तपाक से कहा था- मेरी शादी।

310

दरअसल, सौरव और डोना बचपन में एक-दूसरे के पड़ोस में ही रहते थे। हालांकि, दोनों अलग-अलग स्कूल में पढ़ते थे और तभी से इनकी लव-स्टोरी शुरू हो गई थी। धीरे-धीरे प्यार परवान चढ़ा तो 1996 में इंग्लैंड टूर पर जाने से पहले सौरव ने डोना को प्रपोज कर दिया था।

410

इसके बाद 12 अगस्त, 1996 को सौरव और डोना ने गुपचुप तरीके से कोर्ट मैरिज कर ली। हालांकि दोनों ने इस बारे में अपने परिवारवालों को कुछ नहीं बताया था। जब ये बात दोनों के घरवालों को पता चली तो 21 फरवरी, 1997 को इनकी शादी पूरे रीति-रिवाज से हुई।

510

शादी के 4 साल बाद  3 नवंबर, 2001 को सौरव गांगुली एक बेटी के पिता बने। उनकी बेटी का नाम सना गांगुली है। सना अब 21 साल की हो चुकी हैं। सना ने भी अपनी मां की तरह क्लासिकल डांस में ट्रेनिंग ली है। 

610

सौरव गांगुली के एक बड़े भाई भी हैं, जिनका नाम स्नेहाशीष गांगुली है। स्नेहाशीष गांगुली फर्स्ट क्लास क्रिकेटर रह चुके हैं। हालांकि, अब वो अपना फैमिली बिजनेस संभालते हैं। उनकी पत्नी भी मशहूर क्लासिकल डांसर हैं। 

710

सौरव की बेटी सना 7 साल की उम्र से ही क्लासिकल डांस सीख रही हैं। सना भी अपनी मां की तरह ही क्लासिकल डांसर बनना चाहती हैं। सना फिलहाल लंदन की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ाई कर रही हैं। 

810

सना पहली बार 2019 में पापा सौरव गांगुली के साथ सेंको ज्वैलरी के विज्ञापन में नजर आई थीं। सना अब सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। सना अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर करती हैं।  

910

बता दें कि सना गांगुली ने 2019 में अपनी मां डोना के साथ होली के मौके पर कोलकाता के एक म्यूजियम में क्लासिक डांस परफॉर्म किया था। इस दौरान सना गांगुली बेहद खूबसूरत लग रही थीं।

1010

सना गांगुली को शॉपिंग के अलावा स्विमिंग और घूमना-फिरना काफी अच्छा लगता है। लंदन उनके फेवरेट डेस्टिनेशंस में से एक है। इसके अलावा उन्हें बंगाली मिठाइयों में सबसे ज्यादा मिष्टी दोई अच्छी लगती है। 

ये भी देखें : 

दादा की तरह ही रॉयल है उनका गाड़ियों का कलेक्शन, BMW की धांसू बाइक से लेकर 20 मर्सिडीज और इन कारों के है मालिक

इस वजह से टूटने की कगार पर आ गई थी दादा की शादी, डेढ़ साल बाद ही कर लिया था एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर

Recommended Stories