रेसलिंग में बजता है फोगाट सिस्टर्स का डंका
हरियाणा के छोटे से बलाली गांव से निकलकर फोगाट परिवार की इन बेटियों के खूब नाम कमाया और अपने पिता के साथ-साथ देश का नाम भी रोशन किया। गीता फोगाट कुश्ती में ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय महिला बनीं। बबीता फोगाट ने महिला कुश्ती में 2014 कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक जीता। वहीं, विनेश फोगाट ने भी महिला कुश्ती में 2014 गोल्ड मेडल विजेता। रितु, प्रियंका और संगीता फोगाट भी रेसलिंग में देश का नाम ऊंचा कर रही हैं।