किस तरह टाइगर वुड्स की कार के उड़ गए परखच्चे, 8 तस्वीरों में देखें वो भयानक मंजर

स्पोर्ट्स डेस्क : गोल्फ जगत के मशहूर खिलाड़ी टाइगर वुड्स (Golfer Tiger Woods) एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। मंगलवार की सुबह 7.12 बजे लॉस एंजिल्स में रोड एक्सीडेंट में उनके पैर में  चोट आई है। बताया जा रहा है कि रॉबिंग हिल्स एस्टेट्स और रैंचो पालोस वेरिड्स के पास टाइगर वुड्स की कार कई बार पलटी खाकर गिर गई थी। उनकी कार की हालात देख ऐसा लग रहा था, कि इसके अंदर सावर ड्राइवर की जान बच पाना मुश्किल है, लेकिन एयरबैग की वजह से टाइगर वुड्स की जान बची। आइए हम आपको दिखाते हैं, कि किस तरह टाइगर वुड्स की कार के परखच्चे उड़ गए और वो भयानक मंजर जिसे देखकर रूह कांप जाएगी....

Asianet News Hindi | Published : Feb 24, 2021 5:33 AM IST
18
किस तरह टाइगर वुड्स की कार के उड़ गए परखच्चे, 8 तस्वीरों में देखें वो भयानक मंजर

टाइगर जिंदा है बॉलीवुड की फिल्म का टाइटल पेशेवर गोल्फ के दिग्गज खिलाड़ी टाइगर वुड्स पर एक दम सटीक बैठता है। एस भीषण सड़क हादसे में वह बाल-बाल बचे हैं।

28

बताया जा रहा दै कि जिस समय ये हादसा हुआ वुड्स अपनी कार खुद ड्राइव कर रहे थे और उनके साथ कोई दूसरा व्यक्ति कार में मौजूद नहीं था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वुड्स हॉथोर्न बुलेवार्ड जा रहे थे, जब उनकी कार ब्लैकहॉर्स रोड पर फिसल गई।

38

कार इतनी बार पलटी खाई की उसके परखच्चे तक उड़ गए। जिसने भी ये मंजर देखा, उसकी रूह कांप गई। लोगों को लगा कि कार के अंदर जो भी होगा, उसका बच पाना बहुत मुश्किल है।

48

एक्सीटेंड के बाद मौके पर पहुंचे गाड़ी उठाने वालों की आंखे भी दंग रह गई। गाड़ी के इतने टुकड़े हुए थे कि उन्हें एक-एक कर बटोरना पड़ा।

58

गनिमत रही की गाड़ी के एयरबैग के कारण टाइगर वुड्स की जान बच गई। आनन-फानन में उन्हें पास के ही एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनकी हालात तो ठीक है, लेकिन उनके पैर में गंभीर चोट आई है।
 

68

बताया जा रहा है कि उनके पैर की मेजर सर्जरी भी की जा रही है। दुनियाभर में मौजूद उनके फैंस उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं।
 

78

बता दें कि टाइगर वुड्स को अब तक का सबसे सफल गोल्फ खिलाड़ी माना जाता है। उन्होंने 15 गोल्फ प्रतियोगिताएं जीती हैं। यह किसी पुरुष खिलाड़ी की दूसरी सबसे बड़ी उपलब्धि हैं। इसके साथ ही वह 82 पीजीए टूर प्रतियोगिताएं जीतने वाले दुनिया के तीसरे खिलाड़ी हैं। 2021 में उनका नाम वर्ल्ड गोल्फ हॉल ऑफ फेम में शामिल किया जाएगा।

88

वे दुनिया के सबसे महंगे पेशेवर खिलाड़ी भी रह चुके हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, 2010 में अपनी जीत और विज्ञापनों से 9 करोड़ डॉलर (साढ़े 6 अरब से ज्यादा रुपये) से ज्यादा की कमाई की थी।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos