सीट पर बैठे-बैठे पता चल जाएगी ये जानकारी
आमतौर पर स्लीपर कोच के शौचालय नहीं होते हैं। इसलिए इसमें कुछ हाई टेक गेजेट लगाए गए हैं। यात्री को अनी सीट से ही पता चल जाएगा कि शौचालय का कोई इस्तेमाल तो नहीं कर रहा है। इसके लिए सूचना देने वाला सेंसर लगा दिया गया है। जल उपलब्धता की सूचना देने के लिए वाटर लेबल सेंसर भी लगाया गया है। टॉयलेट के अंदर टच-लेस फिटिंग, एंटी-ग्रैफिटी कोटिंग (लेखन या चित्रकारी से सुरक्षा) के साथ संगमरमर से निर्मित, जैल युक्त शेल्फ, नई डिजाइन की डस्टबिन, कुंडी छूने से चालू होने वाली लाइट, उपयोग की सूचना देने वाला डिस्प्ले दिया गया है।