2016 का चुनाव एआईएडीएमके के उम्मीदवार अम्मान के. अर्जुनन ने 38.94 प्रतिशत के साथ 59,788 वोट पाकर जीता था। इस बार अन्नाद्रमुक और बीजेपी चुनावी गठबंधन में है, इसलिए श्रीनिवासन की ताकत बढ़ी है। पिछले चुनाव में वनाथी श्रीनिवासन ने 21.57 वोटिंग प्रतिशत के साथ 33,113 वोट हासिल किए थे। वहीं कांग्रेस के मयूरा जयकुमार को 27.60 वोटिंग प्रतिशत पर 42,369 वोट मिले थे। कमल हासन एक लोकप्रिय चेहरा हैं। अगर उन्हें मुस्लिमों से समर्थन मिल जाता है, तो फायदा होगा। यहां 25 प्रतिशत वोट मुसलमानों के हैं। वहीं, दलितों का वोटबैंक 20 प्रतिशत है।