टेक डेस्क। ऑनलाइन ट्रांजेक्शन बढ़ने के साथ ही फ्रॉड की घटनाओं में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है। अभी तक आपने अकाउंट से रकम उड़ा देने के मामले तो सुने होंगे लेकिन चोरी की रकम आपके अकाउंट में क्रेडिट कर हेराफेरी की घटनाओं से शायद वाकिफ ना हों। मौजूदा समय में ज्यादातर लोग अपने अधिकतर काम ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के जरिए करते हैं। ऑनलाइन ठग लोगों की जमा पूंजी उड़ाने के लिए नित नए दांवे पेंच अपनाते रहते हैं। ऐसी एक नई तरकीब चोरों ने शुरू की है, इसमें किसी और के अकाउंट से चुराया पैसा आपके अकाउंट में क्रेडिट कर दिया जाता है, इसके बाद शुरु होती है, फिर हेराफेरी...