Amazon अब हिंदी में बोलने पर भी करेगा काम, ऐसे करें इस फीचर का इस्तेमाल, देखें डिटेल

Published : Sep 21, 2021, 06:44 PM ISTUpdated : Sep 21, 2021, 07:04 PM IST

टेक डेस्क । एमेजॉन इंडिया ने भारतीय उपभोक्ताओं के लिए बड़ा ऐलान किया है। सोमवार को बयान जारी करते  Amazon ने कहा कि वो अपने स्थानीय भाषा को प्रमोट कर रहा है। Amazon अब अपने उपभोक्ताओं के लिेए के लिए हिंदी में बोलकर शॉपिंग करने वाला फीचर शुरू करने जा रहा है।

PREV
16
Amazon अब हिंदी में बोलने पर भी करेगा काम, ऐसे करें इस फीचर का इस्तेमाल, देखें डिटेल

टेक डेस्क । एमेजॉन इंडिया ने भारतीय उपभोक्ताओं के लिए बड़ा ऐलान किया है। सोमवार को बयान जारी करते  Amazon ने कहा कि वो अपने स्थानीय भाषा को प्रमोट कर रहा है। Amazon अब अपने उपभोक्ताओं के लिए  हिंदी में बोलकर शॉपिंग करने वाला फीचर शुरू करने जा रहा है।

 

 

26

इस शॉपिंग ऐप पर त्यौहारी  सीजन पर जमकर खरीददारी होती है । ऐसे में हिंदी में सर्विस शुरू करने से निश्चित तौर पर इसके ग्राहकों की संख्या बढ़ेगी, वहीं कंपनी को इससे बड़ा लाभ हो सकता है। इन सभी संभावनाओं को देखते हुए अमेजॉन ने हिंदी में सर्विस प्रोवाइड स कराने का बड़ा फैसला किया है।  

36

Amazon शुरु कर रहा हिंदी में वॉयस शॉपिंग
Amazon वॉयस शॉपिंग एक्सपीरिएंस को आने वाले कुछ हफ्तों के भीतर हिंदी में लॉन्च करेगा।  ई-कॉमर्स कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक अब ग्राहक  एमेजॉन डॉट इन पर मराठी और बंगाली में वेबसाइट पर सर्चिंग कर पाएंगे। बता दें कि हिंदी, इंग्लिश, कन्नड़, मलयालम, तमिल और तेलुगू में इस सर्विस का उपयोग यूजर्स  पहले से ही कर रहे हैं। 

46

इन प्लेटफॉर्म्स पर मिलेगी सुविधा
एमेजॉन पर कस्टर अपनी चाही गई भाषा को एंड्रॉयड, iOS मोबाइल और डेस्कटॉप साइट पर भी चुन सकते हैं। एक बार इसे सेलेक्ट करने के बाद आगे ये हमेशा आपकी चाही गई भाषा को ऑटो सेलेक्ट कर लेगा। Amazon ने साल 2020 में वॉइस शॉपिंग को इंग्लिश में शुरू किया था, जिसके बाद अब इसे हिंदी (HINDI) में शुरू किया जा रहा है।
 

56

टाइप करने की झंझट से मिलेगी मुक्ति 
फीचर को लॉन्च करने के बाद कस्टर इस ऐप पर बोलकर अपनी पसंद की वस्तु खोज पाएंगे। वहीं हिंदी में किसी भी प्रॉडक्ट को सर्च कर पाएंगे, इसके साथही अपने ऑर्डर और उसके संबंध में अन्य जानकारी ले पाएंगे। वॉयस को फिलहाल के लिए सिर्फ एंड्रॉयड डिवाइस पर ही उपलब्ध करवाया जाएगा। 

66

टच प्वाइंट पर नेविगेट कर पाएंगे कस्टमर
इसके साथ ग्राहक कई सारे टच प्वाइंट पर नेविगेट कर पाएंगे। इसमें ऐमजॉन.इन, एंड्रॉयड एप, सर्च फॉर प्रोडक्ट्स और अपने काट में आइटम्स को ऐड करना शामिल होगा।  ग्राहकों को ये सुविधा  हिंदी या इंग्लिश में मिलेगी। जून 2020 से ही ऐमजॉन ने सेलर रजिस्ट्रेशन और अकाउंट मैनेजमेंट सर्विसेज को हिंदी, तमिल, कन्नड़, मराठी, तेलुगू, मलयालम और बंगाली में शुरू किया है।

यह भी पढ़ें-MeToo में फंसे..सिक्का उछाल करते फैसला, CM के लिए हाथी की सवारी, ऐसे हैं पंजाब के मुख्यमंत्री के विवाद

यह भी पढ़िए-पंजाब के नए शौकीन मंत्री: मुंबई से आते कपड़े-जूते से घड़ी तक ब्रांडेड, हटके होता है इनका काफिला

Recommended Stories