त्यौहारी सीजन में मिलेगी बंपर छूट, पेटीएम- HDFC बैंक ला रहे नया क्रेडिट कार्ड, व्यापारियों को भी मिलेगा फायदा

दीवाली के मौके पर ग्राहक जमकर खरीददारी करते हैं। इसके लिए क्रेडिट कार्ड का भी उपयोग होता है। HDFC बैंक इस मौके पर ग्राहकों को डिस्काउंट के साथ खरीददारी का मौका उपलब्ध कराने जा रहा है। इसके लिए नया कार्ड लॉन्च किया जा रहा है। HDFC बैंक के पास 5.1 करोड़  यूजर्स हैं । 

Asianet News Hindi | Published : Sep 20, 2021 5:17 PM IST / Updated: Sep 20 2021, 10:52 PM IST

15
त्यौहारी सीजन में मिलेगी बंपर छूट, पेटीएम- HDFC बैंक ला रहे नया क्रेडिट कार्ड, व्यापारियों को भी मिलेगा फायदा

टेक डेस्क ।  HDFC बैंक नया क्रेडिट कार्ड लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। ये नया क्रेडिट कार्ड पेटीएम के साथ सालॉन्च  किया जाएगा।   ये वीजा कार्ड होगा। HDFC बैंक की जानकारी के मुताबिक  यह कार्ड त्यौहारी सीजन में यानि दीवाली के पहले अक्टूबर में लॉन्च किया जाएगा। इस क्रेडिट कार्ड में कस्टमर के लिए शानदार ऑफर दिए जाएंगे । इसके साथ ही इसमें कैशबैक भी दिया जाएगा। 
 

25

दीवाली के पहले होगा लॉन्च
दीवाली के मौके पर ग्राहक जमकर खरीददारी करते हैं। इसके लिए क्रेडिट कार्ड का भी उपयोग होता है। HDFC बैंक इस मौके पर ग्राहकों को डिस्काउंट के साथ खरीददारी का मौका उपलब्ध कराने जा रहा है। इसके लिए नया कार्ड लॉन्च किया जा रहा है। HDFC बैंक के पास 5.1 करोड़  यूजर्स हैं । 

35

पेटीएम के सहयोग से बैंक की क्रेडिट बढ़ेगी 
HDFC बैंक पेटीएम के साथ मिलकर ये क्रेडिट कार्ड लॉन्च करेगा। इससे ग्राहकों को और अधिक फायदा दिया जा सकेगा। बैंक प्रबंधन का कहना है कि पेटीएम के करोड़ों यूजर्स भी इससे जुड़ पाएंगे। इस समझौते से स्मॉल सिटी में बैंक की ख्याति और मजबूत होगी। इसके साथ सरकार के डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने की नीति आगे बढ़ेगी। 

45

बिजनेस क्रेडिट कार्ड पेश किया जाएगा
 HDFC बैंक और पेटीएम एक बिजनेस क्रेडिट कार्ड भी लॉन्च करेंगे। यह कार्ड कारोबारियों के लिए होगा। थोक और खुदरा व्यापारी इस कार्ड के जरिए बेहतर तरीके  लेनदेन कर पाएंगे। इसके लिए डिजिटली अप्लाई किया जा सकता है। पेटीएम ऐप के जरिए भी इस कार्ड के लिए अप्लाई किया जा सकता है।

55

दोनों कंपनियों के प्रमुखों ने जताई संभावना 
पेटीएम लेंडिंग के CEO भावेश गुप्ता ने इसके संबंध में कहा कि HDFC बैंक के साथ साझेदारी से कारोबारियों को बड़ा फायदा होगा।
वहीं HDFC बैंक के पेमेंट्स सेगमेंट के ग्रुप हेड पराग राव ने कहा कि पेटीएम के साथ समझौता से त्योहारों के दौरान ग्राहक जरूरत की चीजें आसानी से खरीद पाएंगे। वीजा के ग्रुप कंट्री मैनेजर T.R. रामचंद्रन ने कहा कि HDFC बैंक और पेटीएम के साथ इस साझेदारी से ग्राहकों को और भी नए प्रोडक्ट मिलेंगे। 
 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos