पीएम मोदी के विजन पर फिदा हुए अमेरिकी कारोबारी, भारत में निवेश के लिए देखें क्या कहा

बिजनेस डेस्क।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) इस समय अमेरिीएम मोदी ने अमेरिका के टॉप 5 कारोबारियों से मुलाकात की है।   तकरीबन सवा घंटे चली इस मीटिंग में अमेरिकी कारोबारी पीएम मोदी के विजन को देखकर  सरप्राइज रह गए। सभी कंपनी प्रमुख ने   पीएम नरेंद्र मोदी के भारत को लेकर दृष्टिकोण की जमकर ताऱीफ की, इस दौरान कारोबारियों ने  भारत को संभावनाओं का देश बताया है। 

Rupesh Sahu | Published : Sep 24, 2021 7:43 AM IST / Updated: Sep 24 2021, 03:18 PM IST
17
पीएम मोदी के विजन पर फिदा हुए अमेरिकी कारोबारी, भारत में निवेश के लिए देखें क्या कहा

भारतीय मूल के दो CEO
पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने  पांच कंपनियों के CEO से मुलाकात की है, एडोब के CEO  शांतनु नारायण और जनरल एटॉमिक्स के CEO  विवेक लाल भारतीय मूल के अमेरिकी हैं। पीएम नरेंद्र मोदी और एडोब के CEO के साथ हुई बैठक के बारे में विदेश मंत्रालय की दी गई जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी और शांतनु नारायण के बीच यूथ में स्मार्ट एजुकेशन देने और इंडिया में रिसर्च को बढ़ाने के लिए Technology का लाभ उठाने पर केंद्रित थी।

27

जनरल एटॉमिक्स के CEO विवेक लाल ने कहा
जनरल एटॉमिक्स के CEO विवेक लाल (General Atomics CEO Vivek Lal ) ने मीटिंग के बाद कहा, ‘यह एक शानदार मुलाकात थी। हमने टेक्नलॉजी, भारत में नीतिगत सुधारों policy reforms और निवेश Investment के विजन से अपार संभावनाओं पर चर्चा की’ है। जनरल एटॉमिक्स के CEO विवेक लाल भारतीय मूल के अमेरिकी कारोबारी हैं। 

37

ब्लैक स्टोन के CEO श्वार्ज़मैन (Schwarzman) ने  की तारीफ
 ब्लैक स्टोन के CEO श्वार्ज़मैन (Schwarzman) ने कहा कि भारत की मौजूदा सरकार विदेशी निवेशकों के लिए एक बहुत ही अनुकूल सरकार है। जो लोग रोज़गार पैदा करने के लिए भारत में निवेश लाना चाहते हैं, उनके सहयोग के लिए भारत सरकार को उच्च ग्रेड मिलनी चाहिए। पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने के बाद सभी कंपनी के सीईओ ने उनके विजन की तारीफ की है। ब्लैक स्टोन कंपनी के चेयरमैन सीईओ स्टीफन ए श्वार्जमैन ने कहा कि पीएम मोदी विदेशी निवेशकों के अनुकूल वातावरण बनाने में सफल रहे हैं।   

47

फर्स्ट सोलर के सीईओ मार्क विडमार ने कही बड़ी बात 
फर्स्ट सोलर के सीईओ मार्क विडमार ने कहा कि पीएम मोदी देश में औद्योगिक नीति के साथ-साथ व्यापार नीति में एक मजबूत संतुलन बनाने के लिए काम किया गया है, यह भारत में विनिर्माण स्थापित करने के लिए फर्स्ट सोलर जैसी कंपनियों के लिए एक आइडल मौका है।
 

57

एडोब के सीईओ शांतनु नारायण इनोवेशन में जताई रूचि
 इसी तरह, एडोब के सीईओ शांतनु नारायण ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि भारत में विस्तार कैसे किया जाए, इस बारे में प्रधानमंत्री पीएम मोदी के विजन के बारे में जानकर हमेशा बहुत खुशी होती है, जिन प्रमुख विषयों पर हमने बात की उनमें इनोवेशन में निरंतर निवेश एक था।  यह टेक्नालॉजी आगे बढ़ाने का जरिया है। 

67

क्वालकॉम के सीईओ क्रिस्टयानो ने भी दिया प़ॉजिटिव रिस्पांस
क्वालकॉम के सीईओ क्रिस्टयानो से भी पीएम मोदी ने मुलाकात की है।  सभी 4 सीईओ ने बेहद पॉजिटिव नजर आए। सभी की तकरीबन एक राय ही थी, पीएम मोदी का विजन बहुत शानदार होता है, उसे जानने समझने की ललक होती है। पीएम मोदी के साथ ये मीटिंग निश्चित  ही परिणाम देगी। 

77

पीएम नरेंद्र मोदी ने आइजनहावर एग्जीक्यूटिव ऑफिस बिल्डिंग में  अमेरिका की वाइस प्रेसीडेंट कमला हैरिस  से मुलाकात की है। वहीं अमेरिका की वाइस प्रेसीडेंट कमला हैरिस के साथ अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल और पीएम मोदी के साथ  भारतीय प्रतिनिधिमंडल  बैठक में मौजूद था। 

यह भी पढ़ें-CBI का बड़ा खुलासा: धनबाद में जज का एक्सीडेंट नहीं; ऑटो से टक्कर मारकर Murder हुआ था

यह भी पढ़ें-Assam Clash: हिंसक झड़प के बाद twitter पर भड़काने वालीं पोस्ट, शरजील उस्मानी ने किए कई कमेंट्स

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos